Video: फूल-मालाएं, ढोल-नगाड़े और आतिशबाजियां, UPSC में 58वीं रैंक लाने वाले आदित्य झा का गांव में भव्य स्वागत
UPSC Topper 2025: किशनगंज के खानाबाड़ी गांव के आदित्य झा ने UPSC 2024 में 58वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. इंडियन फॉरेन सर्विस में चयनित होते ही गांव में जश्न का माहौल है और उनका भव्य स्वागत किया गया.
By Abhinandan Pandey | May 23, 2025 9:35 AM
UPSC Topper 2025: बिहार के किशनगंज जिले के खानाबाड़ी गांव के आदित्य झा ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 58वीं रैंक हासिल की है. इस बड़ी उपलब्धि के साथ उनका चयन इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) में हुआ है. गुरुवार देर शाम जब आदित्य अपने पैतृक गांव पहुंचे तो लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बागडोगरा एयरपोर्ट से लेकर पौआखाली नगर पंचायत तक रास्ते भर आदित्य के स्वागत में फूल-मालाएं, ढोल-नगाड़े और आतिशबाजियां देखने को मिलीं.
— Abhinandan Pandey (@Abhinan78323281) May 23, 2025
IIT की परीक्षा में भी हुए थे सफल
आदित्य के पिता प्रो. विष्णुकांत झा सुशीला हरि महाविद्यालय, तुलसिया में प्रोफेसर हैं, जबकि उनकी मां मधु झा ICDS विभाग में पर्यवेक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. आदित्य की शुरुआती पढ़ाई उर्सलाइन कॉन्वेंट, पूर्णिया से हुई. मैट्रिक DAB स्कूल पूर्णिया और इंटर विजेंद्र पब्लिक स्कूल से पूरा किया. वे दो बार IIT की परीक्षा में सफल हुए और फिर IIM धनबाद से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया.
इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ शुरू की तैयारी
उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सैमसंग में तीन साल तक बतौर सीनियर इंजीनियर काम किया. लेकिन अपने सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और UPSC की तैयारी में जुट गए. चौथे प्रयास में उन्होंने ये शानदार सफलता पाई.
माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया. उन्होंने कहा, “UPSC की तैयारी में धैर्य और निरंतरता सबसे जरूरी है. बीच में असफलताएं मिलती हैं लेकिन हार नहीं माननी चाहिए.” आदित्य ने यह भी कहा कि युवाओं को शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और बड़े लक्ष्य के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए.