Gopalganj: चौकीदार की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या, मृतक के खून को मंदिर में चढ़ाने का शक

Bihar: गोपालगंज जिले के एक थाने पर तैनात चौकीदार की बदमाशों ने चाकू से मारकर हत्या कर दी.

By Prashant Tiwari | December 3, 2024 4:15 PM
an image

Gopalganj: बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में थाने के एक चौकीदार की अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मंगलवार को उनका शव सुनसान स्थल से बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी झमिंद्र राय बैकुंठपुर थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे. सोमवार की शाम वह गमहरी बथानी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे तभी अज्ञात अपराधियों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी. 

काली मंदिर में मिले खून के निशान

हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर  पहुंची पुलिस की टीम ने जांच के लिए फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया. वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में में कहा जा रहा है कि जिस जगह पर चौकीदार की हत्या की गई थी वहां मां काली का एक मंदिर है. हत्या को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने एक छोटा सा गड्ढा खोद रखा था.  हत्याकांड की जांच के दौरान जब जांच टीम वहां पहुंची तो मंदिर में खून के धब्बे और छींटे मिले.  यह भी कहा जा रहा है कि वहां खून से सने अंगुलियों के निशान मिले हैं. जिसके बाद ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि पुलिस की जांच को भटकाने के लिए इस हत्याकांड को बलि का रूप देने की कोशिश की गई है. 

मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना की सूचना मिलते जिला के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सदर 2 के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. उन्होंने दावा किया कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बताया गया कि शव के चेहरे पर कई जख्म के निशान हैं. 

हत्या के कारणों का अब तक नहीं चला पता 

 हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. चौकीदार की हत्या की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बहरहाल अभी चौकीदार के कातिलों का कुछ भी पता नहीं चल सका है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar News: प्रेमिका की शादी कहीं और होने से गमजदा था BPSC टीचर, फांसी लगाकर दी जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version