Home Badi Khabar महानंदा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी, गंगा, कारी, कोसी नदी स्थिर

महानंदा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी, गंगा, कारी, कोसी नदी स्थिर

0
महानंदा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी, गंगा, कारी, कोसी नदी स्थिर

कटिहार : महानंदा नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव रहा है. इस नदी के जलस्तर में कुछ स्थानों पर कमी दर्ज की गयी. जबकि कुछ स्थानों पर स्थिर है. यह नदी शनिवार को सिर्फ आजमनगर में बढ़ रहा है. जबकि गंगा, कारी कोसी व कोसी नदी स्थिर है. ब रंडी नदी के जलस्तर में कमी दर्ज की गयी है.

पिछले 24 घंटे से इन नदियों के जलस्तर में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गयी है. हालांकि अभी भी बरंडी व कोसी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैलने से लोगों की परेशानी अभी भी बनी हुयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ शनिवार की सुबह जलस्तर 29.25 मीटर था, जो छह घंटे के बाद बढ़कर जलस्तर 29.22 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 28.83 मीटर था, जो छह घंटे बाद 28.83 मीटर ही रहा. कुर्सेल में शनिवार की सुबह 29.19 मीटर था, जो छह घंटे बाद दोपहर को यहां का जलस्तर 29.18 मीटर हो गया.

इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 27.13 मीटर था, जो छह घंटे बाद जलस्तर 27.13 मीटर ही रहा. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 26.02 मीटर था, जो शनिवार की दोपहर में 26.02 मीटर ही रहा है. इस नदी का जलस्तर आजमनगर में 28.05 मीटर था, जो छह घंटे बाद 28.07 मीटर ही रहा. धबोल में इस नदी का जल स्तर शनिवार की सुबह 27.59 मीटर था. छह घंटे बाद दोपहर 12 बहे यहां का जलस्तर 27.59 मीटर ही रहा है.

गंगा, कोसी, कारी कोसी के जलस्तर में नरमी, बरंडी शांत : गंगा, कारी कोसी व कोसी नदी के जलस्तर शनिवार को कमी दर्ज की गयी. जबकि बरंडी नदी शांत रहा है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा नदी के रामायणपुर में शनिवार की सुबह 27.28 मीटर दर्ज किया गया, जो छह घंटे बाद यहां का जलस्तर 27.23 मीटर ही रहा. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 30.02 मीटर दर्ज किया गया.

छह घंटे बाद शनिवार की दोपहर 30.00 मीटर ही रहा. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच-31 के डूमर पर शनिवार की सवेरे 30.94 मीटर दर्ज किया गया. जबकि छह घंटे बाद दोपहर में यहां का जलस्तर की 30.94 मीटर ही रहा है. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर शनिवार की सवेरे 30.46 मीटर दर्ज की गयी. दोपहर में यहां का जलस्तर 30.45 मीटर ही रहा. कारी कोसी नदी के चेन संख्या 389 में जलस्तर 28.05 मीटर था. छह घंटे बाद शनिवार की दोपहर में यहां का जलस्तर 28.03 मीटर ही रहा है.

posted by ashish jha

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version