Home बिहार पटना कोहरे की चादर में लिपटा बिहार, सुबह साढ़े आठ बजे तक 200 मीटर रही दृश्यता, नौ विमान रद्द, 11 देर से उड़े

कोहरे की चादर में लिपटा बिहार, सुबह साढ़े आठ बजे तक 200 मीटर रही दृश्यता, नौ विमान रद्द, 11 देर से उड़े

0
कोहरे की चादर में लिपटा बिहार, सुबह साढ़े आठ बजे तक 200 मीटर रही दृश्यता, नौ विमान रद्द, 11 देर से उड़े

शुकवार को पटना में सुबह साढ़े आठ बजे तक मात्र 200 मीटर दृश्यता रही. घने कोहरे के कारण कुछ भी स्पष्ट दिखाई नहीं देने से परेशानी हुई. सुबह नौ बजे तक वाहनों की लाइट जला कर ड्राविंग करना मजबूरी रही. धीरे-धीरे कुहासा छटा और साढ़े 11 बजे 1800 मीटर दृश्यता रही. कुहासा होने से ठंड का प्रकोप भी रहा. सुबह में पछुआ हवा के चलने से कनकनी रही.

शाम में फिर कनकनी शुरू हुई

सुबह 10 बजे के बाद मौसम साफ होने पर धूप निकली. पिछले कुछ दिनों में निकलने वाली धूप की अपेक्षा शुक्रवार को निकली धूप में गर्माहट रही. दोपहर में पछुआ हवा के शांत रहने से धूप का असर रहा. लोगों ने घरों से बाहर निकल कर धूप का आनंद लिया. लोगों ने राहत महसूस किया. धूप निकलने से बाजारों में चहल-पहल अधिक रही. शाम तक बाजारों में लोगों ने खरीदारी की. शाम में फिर कनकनी शुरू हुई.

बढ़ा पटना का तापमान

गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को न्यूनतम तापमान व अधिकतम तापमान में वृद्ध हुई. पटना का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा जो गुरुवार की अपेक्षा 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वही अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो लगभग पांच डिग्री अधिक रहा है. हालांकि सामान्य न्यूनतम व अधिकतम तापमान से अभी लगभग एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो से तीन दिनों तक अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. एक-दो दिनों में बारिश होने की संभावना है. शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहने की संभावना है.

Also Read: आज से बारिश और तेज हवा के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका, बिहार में अब कोल्ड डे की स्थिति नहीं
नौ विमान रद्द, 11 देर से उड़े

पटना. शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर सुबह में कम दृश्यता की वजह से दिल्ली से आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट रद्द रही. इसके साथ ही स्पाइसजेट की पटना से अमृतसर जानेवाली फ्लाइट ने एक घंटे की देरी से उड़ान भरी. शुक्रवार को नौ विमान रद्द रहे. जबकि 11 विमान देर से उड़े. स्पाइसजेट की एसजी 8721 दिल्ली का विमान रद्द रहा. वही पटना से अमृतसर जाने वाली एसजी 3723 सुबह 9:55 के बजाय 10:42 मिनट पर लगभग एक घंटे देरी से उड़ा. रद्द विमानों में जी8 144, जी8 231, जी8 2511 व 2512, जी8 132 दिल्ली, जी8 873 व 874 बेगलुरु, स्पाइसजेट की एसजी 768 बेगलुरु रद्द रहे.

मगध व नार्थ इस्ट साढ़े तीन घंटे लेट

पटना. कुहासे के कारण ट्रेनों को लेट आना-जाना जारी है. शुक्रवार को नयी दिल्ली से आने वाली मगध एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे लेट से पटना पहुंची. वही नार्थ इस्ट एक्सप्रेस व सीमांचल भी साढ़े तीन घंटे लेट से पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंची. आनंद विहार से आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से दानापुर आयी. विक्रमशीला एक घंटे 10 मिनट, श्रमजीवी 30 मिनट व राजधानी 31 मिनट लेट से पटना जंक्शन आयी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version