बिहार में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से पारा 30 डिग्री के पार चला गया है. राजधानी पटना की बात करें तो शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे ज्यादा पारा गोपालगंज में चढ़ा. यहां का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में पारा 30 डिग्री के ऊपर रहा. मौसम विभाग का कहना है कि यह सब मॉनसून की विदाई के संकेत हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस महीने के अंत तक मॉनसून बिहार से पूरी तरह विदा हो जाएगा. दक्षिण बिहार से मॉनसून पूरी तरह से करीब-करीब लौट चुका है. लेकिन उत्तर बिहार से इसे लौटने में थोड़ा और समय लगेगा.
संबंधित खबर
और खबरें