Home Badi Khabar Bihar Weather Update : पटना में सात सालों में पहली बार 3.4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, धूप निकलने के बाद भी नहीं मिली राहत !

Bihar Weather Update : पटना में सात सालों में पहली बार 3.4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, धूप निकलने के बाद भी नहीं मिली राहत !

0
Bihar Weather Update : पटना में सात सालों में पहली बार 3.4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, धूप निकलने के बाद भी नहीं मिली राहत !

Bihar Weather Update : राज्य में गया और पटना में सबसे अधिक सर्दी अपना असर दिखा रही है. रविवार को पटना राज्य का दूसरा सबसे अधिक ठंडा शहर रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी में बीते सात सालों का रिकॉर्ड टूट गया और न्यूनतम पारा लुढ़क कर 3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. उत्तर-पश्चिम सर्द हवाओं के कारण ठंड ने अपना प्रभाव कम नहीं किया.

वहीं राज्य में सबसे अधिक सर्द शहर गया रहा. यहां न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के रिकॉर्ड के अनुसार पटना में इससे पहले वर्ष 2013 के नौ जनवरी को 1.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान गया था. वहीं गया में वर्ष 2007 में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा चुका है.

दिन में बढ़ेगा तापमान, लेकिन सतायेगी रात की सर्दी- मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो से चार दिनों तक राज्य में उत्तर पश्चिम सर्द हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा. मगर, राज्य की अधिकतर जगहों पर दिन में धूप निकलने की संभावना दर्ज की गयी है. इस कारण दिन के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, मगर मौसम साफ होने के कारण रात में पारा और गिर सकता है. इस कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी और लोगों को सुबह शाम सर्दी परेशान करेगी.

कोल्ड-डे व कोल्ड वेब दोनों- रविवार को राज्य के कई शहरों में कोल्ड-डे व कोल्ड वेब दोनों की स्थिति बनी रही. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को भागलपुर में कोल्ड-डे और पटना, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, छपरा, दरभंगा, सुपौल और फारबिसगंज में सीवियर कोल्ड-डे दर्ज किया गया. वहीं पूर्णिया में घना कोहरा दर्ज किया गया.

Also Read: BSEB, Bihar Board 12th Exam 2021 : नकल के लिए बदनाम बिहार में सख्ती! परीक्षा में चोरी करते धराए तो होगी 6 महीने की जेल

Posted By : Avinish kumar mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version