पटना में ठंड का कहर: नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल बंद, DM ने जारी किया ऑर्डर

पटना के जिलाधिकारी ने 12 जनवरी से 16 जनवरी तक क्लास नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सरकारी और निजी विद्यालय बंद करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2024 3:22 PM
an image

बिहार में बढ़ती ठंड को देखते हुए क्लास नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने इसको लेकर निर्देश जारी करते कहा है कि नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल 12 जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. जबकि क्लास 9 से ऊपर तक की कक्षाएं अब सिर्फ 6 घंटे चलेंगी. नौवीं कक्षा से ऊपर तक के छात्रों का क्लास सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक ही चलेगा.

डीएम ने स्कूल बंद करने का जो निर्देश जारी किया है उसमें लिखा है कि पटना जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है. इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. ऐसे में पटना जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 16.01.2024 तक प्रतिबंध लगाया जाता है.

ठंड को देखते हुए पटना, आरा, हाजीपुर, जहानाबाद, अरवल, गोपालगंज, छपरा, सीवान और गया जिले में सभी सरकारी व निजी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 16 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है. वहीं 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगी.

सर्द पछुआ ने सर्दी बढ़ा दी है. कई जगहों पर शीत दिवस की स्थिति बनी है. आगामी तीन दिनों तक कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी. लोगों को ठंड से बचाव करने के उपाय करने चाहिए. तकनीकी तौर पर शीत लहर तो नही है,लेकिन इसे शीत लहर या कोल्ड डे जैसी स्थिति मान सकते हैं. दरअसल वातावरण में ठंड का अनुभव अधिक हो रहा है,क्योंकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर घट रहा है. आशीष कुमार, वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पटना

(डिग्री सेलसियस में)—

पटना- 8.1

गया- 4.9

भागलपुर- 9.7

पूर्णिया- 10.7

वाल्मीकि नगर – 9.8

मुजफ्फरपुर-10.3

छपरा-9.5

दरभंगा-12.2

सुपौल-9.6

फॉरबिसगंज-9.2

सबौर-7

डेहरी-7.2

पूसा- 8

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version