Bihar Weather: नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली. करीब दो बजे अचानक तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. करीब दो घंटे तक तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होती रही, जिससे प्रखंड क्षेत्र की सड़कों पर पानी भर गया और जनजीवन कुछ समय के लिए अस्त-व्यस्त हो गया. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा पहुंच गया था, जिससे लोग बेहाल थे. बारिश ने लोगों को इस झुलसाती गर्मी से बड़ी राहत दी है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई.
धान के बिचड़ों को मिली संजीवनी: किसान
बारिश से खेतों में पड़े सूखे धान के बिचड़ों को संजीवनी मिल गयी है. किसानों ने बताया कि यह बारिश समय पर हुई है. धान के बिचड़े सूखने लगे थे, लेकिन अब उनमें फिर से हरियाली लौटेगी. साथ ही गन्ना और मौसमी सब्जियों को भी फायदा मिलेगा. इस तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गयी.
लोगों को करना पड़ा जलजमाव का सामना
डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ का निर्माण होने के बाद पथ की ऊंचाई होने के कारण इटिम्हां-सकला मुख्य सड़क की टर्निंग पर जलजमाव होने से प्रखंड के इटिम्हां चौक वार्ड चार स्थित झमाझम बारिश से जल का जलजमाव हो गया. इससे उक्त सड़क पर आवगमन करने वालों को अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि झमाझम हुई बारिश से बारिश का पानी तालाब का रूप ले चुका है. जलनिकासी का कोई रास्ता नहीं है. चौक नीचे है, जिससे हल्की वर्षा होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जबकि विभाग ने मुख्य पथ के नाले का निर्माण अधूरा छोड़ दिया है. इसके कारण जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ठनका गिरने से मवेशी की हुई मौत
वहीं, बक्सर के नावानगर प्रखंड क्षेत्र में रविवार को देर शाम परमेश्वर पुर और दफाडीहरी गांव में ठनका गिरा. जहां दफाडीहरी गांव में एक पेड़ पर ठनका गिरा जिसके चपेट में आने से एक भैंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. भैस गर्जन सिंह की बतायी जा रही है जो गर्मी से मवेशी को बचाने के लिए पेड़ के नीचे बांध दिये थे. वही दूसरा ठनका परमेश्वर पुर डेरा गांव निवासी शिव कुमार राय के घर पर गिरा. ठनका कंडी पर गिरा जिसके चलते घर वालों को कोई नुकसान नहीं हुआ. घर में बैठे एक किशोर को हल्का चोट लगा. जिसका इलाज निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी यादव नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बिहार के बड़े नेता के दावे से मची सनसनी