बिहार में ठंड ने बढ़ाई परेशानी, खतरनाक शीतलहर की चेतावनी, देखिए कोहरे की चादर से लिपटा शहर

Bihar Weather: बिहार में ठंड बढ़ गई है. लोगों को कोहरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर कोहरे से ढका हुआ है. यात्रियों को यात्रा में परेशानी हो रही है. वहीं, कई ट्रेन भी लेट है.

By Sakshi Shiva | January 15, 2024 12:16 PM
an image

बिहार में ठंड बढ़ चुका है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खतरनाक शीतलहर की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. राजधानी पटना कोहरे की चादर से लिपटा हुआ है.

लोगों को यात्रा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन से लेकर विमान तक विलंब से चल रही है.

बर्फीली हवाओं के कारण लोग कांप रहे है. पटना समेत आठ जिलों में शीतलहर का अलर्ट है. कई जिलों में कोहरे का प्रभाव देखने को मिल रहा है.

नयूनतम के साथ ही अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. कनकनी बढ़ चुकी है. लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई है.

पटना भयंकर ठंड की चपेट में है. वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. शहर में लोगों की भीड़ कम हो गई है.

कोहरे के कारण वाहन चालकों को समस्या हो रही है. पटना में शनिवार को हल्की धुप खिली थी. लेकिन, सोमवार को सुबह से लेकर दोहपर तक घना कोहरा छाया हुआ है.

आवश्यकता पड़ने पर ही लोग अपने घर से बाहर निकल रहे हैं. दीघा घाट पर भी कोहरे के बीच जरुरत पड़ने पर लोग नाव की सवारी कर रहे है. वहीं, मकर संक्रांति को लेकर भी घाट पर लोगों की भीड़ देखने को मिली है. गंगा नदी में कई लोगों ने स्नान किया है. साथ ही लोगों ने पूजा अर्चना भी की है.

कई विमान रद्द है और कई विमान देरी से उड़ान भर रही है. दिल्ली में भी घना कोहरा है. इस कारण वहां से कई विमान पटना के लिए उड़ान नहीं भर सकी है. पटना में भी कई विमानों को रद्द करना पड़ा है. वहीं, रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में लोग रात गुजार रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version