बिहार: कोहरे के कारण 18 घंटे तक ट्रेन लेट, रेलवे स्टेशन पर कांपने को यात्री मजबूर, देखिए तस्वीरें

Bihar News: बिहार में कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट है. रेलवे स्टशन पर लोग ट्रेनों का इंतजार करते हुए दिख रहे है. लोग ठंड में कांपने को मजबूर है. इसके अलावा चार जोड़ी फ्लाइटें रद्द रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2024 3:36 PM
an image

कोहरे के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन लेट चल रही है. साथ ही कई फ्लाइट भी रद्द हुई. घने धुंध और खराब मौसम के कारण पटना आने- जाने वाली चार जोड़ी फ्लाइटें रद्द रहीं, जबकि 14 जोड़ी विमान देर से आये और गये.

रद्द होने वाली पहली फ्लाइट दिल्ली से सुबह 10:10 बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ2769 थी. 5.45 बजे दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ2214 भी रद्द रही. इंडिगो की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट 6इ6451 भी रद्द रही. दिल्ली से आने वाली इंडिगो की आखिरी फ्लाइट 6इ2482 को भी कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा.

घने धुंध के कारण विमानों का परिचालन अस्त व्यस्त रहा. यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा.

चार विमान नहीं आई. इस कारण से लिहाजा पटना से वापस जाने वाली इनकी काउंटर फ्लाइट भी रद्द कर दी गयी.

कई विमान आठ घंटे तक देर से आये. धुंध से सबसे अधिक प्रभावित दिल्ली वाली फ्लाइटें हुई है. कोहरे के कारण ट्रेन 18 घंटे तक देर से पहुंच रही है. तेजस राजधानी 16 घंटे लेट रही. वहीं, संपूर्णक्रांति व विक्रमशिला 5 से 18 घंटे देर से पहुंची.

कोहरे के कारण रविवार को दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय से 16 घंटे देरी से पहुंची. इससे ट्रेन में सफर करने वाली यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

एक दिन पहले भी यह ट्रेन 15 घंटे 30 मिनट लेट हुई थी. इसी तरह संपूर्णक्रांति 15 और विक्रमशिला एक्सप्रेस 18 घंटे देरी से पहुंची. प्रीमियम ट्रेन के अलावा पटना आने वाली लगभग सभी ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं.

इसी क्रम में श्रमजीवी एक्सप्रेस 04 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 02 घंटे 36 मिनट, ब्रम्हपुत्रा मेल 08 घंटे, पूर्व एक्सप्रेस 16 घंटे, भागलपुर सुपरफास्ट 04 घंटे 10 मिनट, आनंद विहार जयनगर 16 घंटे 34 मिनट, इस्लामपुर हटिया 10 घंटे और मगध एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से पटना पहुंची.

ट्रेन लेट होने से अधिकतर यात्रियों को जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर ही रात गुजारनी पड़ी. यह स्थिति बीते 10 दिन से देखने को मिल रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version