बिहार में शीतलहर का प्रकोप, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई परेशानी, कोहरे के चपेट में शहर की देखिए तस्वीरें

Bihar Weather: बिहार में ठंड का प्रकोप है. ठंडी हवाओं ने सभी की परेशानी को बढ़ा दिया है. पटना कोहरे की चपेट में है. मंगलवार को यहां सुबह से ही कोहरा है. यहां धूप नहीं खिली है.

By Sakshi Shiva | January 16, 2024 2:29 PM
an image

बिहार में ठंड से लोगों काहाल बेहाल है. यहां लोग ठंड से कांप रहे है. बर्फीली हवा चल रही है. मंगलवार को घना कोहरा छाया हुआ है. शीतलहर लोगों को परेशान कर रही है.

ठंड के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर की मार के बीच बर्फीली हवा चल रही है. इस कारण लोगों की समस्या बढ़ गई है.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार फिलहाल, लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिली है. बताया जाता है कि हिमालयी इलाके में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड में इजाफा हुआ है.

जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की चेतावनी है. बिहार में आज सुबह से ही ठंड का प्रकोप जारी है.

मैसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार फिलहाल लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. ठंड के कारण विमान रद्द हो रही है.

विमान के अलावा ट्रेन भी देरी से चल रही है. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्री रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने को मजबूर है. कई स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.

राज्य में कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप है. कई इलाकों में कोल्ड डे घोषित कर दिया गया है. फिलहाल, स्थिति में बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है.

राज्य के अधिकतर जिलों में मंगलवार से डीएम ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

इधर, कोहरे के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. ठंडी हवाओं ने भी लोगों की समस्या बढ़ा दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version