बिहार में ठंड से लोगों काहाल बेहाल है. यहां लोग ठंड से कांप रहे है. बर्फीली हवा चल रही है. मंगलवार को घना कोहरा छाया हुआ है. शीतलहर लोगों को परेशान कर रही है.
ठंड के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर की मार के बीच बर्फीली हवा चल रही है. इस कारण लोगों की समस्या बढ़ गई है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार फिलहाल, लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिली है. बताया जाता है कि हिमालयी इलाके में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड में इजाफा हुआ है.
जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की चेतावनी है. बिहार में आज सुबह से ही ठंड का प्रकोप जारी है.
मैसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार फिलहाल लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. ठंड के कारण विमान रद्द हो रही है.
विमान के अलावा ट्रेन भी देरी से चल रही है. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्री रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने को मजबूर है. कई स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.
राज्य में कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप है. कई इलाकों में कोल्ड डे घोषित कर दिया गया है. फिलहाल, स्थिति में बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है.
राज्य के अधिकतर जिलों में मंगलवार से डीएम ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
इधर, कोहरे के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. ठंडी हवाओं ने भी लोगों की समस्या बढ़ा दी है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट