बिहार: तीन दिन की बारिश के बाद डूबा हाजीपुर, अस्पताल के वार्ड तक में घुसा पानी, देखें तस्वीरें..

‍Bihar Weather: बिहार में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. बारिश के बाद लोगों को उमस से तो राहत जरुर मिली है. लेकिन, जमजमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वैशाली के हाजीपुर में कई इलाकों में पानी भर गया.

By Sakshi Shiva | August 26, 2023 3:57 PM
an image

तीन दिनों की बारिश के बाद हाजीपुर के सदर अस्पताल में पानी घुस गया. सदर अस्पताल के ओटी, एक्सरे रूम में पानी आ गया. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

हाजीपुर में आरएन कॉलेज जाने वाली सड़क पर पानी जमा होने के कारण बोलेरो पलट गई. इस कारण यहां काफी भीड़ जमा हो गई. जमजमाव के कारण लोगों की समस्या का सामना करना पड़ा.

अस्पताल परिसर में पानी आने से मरीजो को परेशानी का सामने करना पड़ा. मरीजों को काफी परेशानी हुई. एक्सरे और ओटी पूरी तरह से ठप हो गया. क्योंकि, दोनों में पानी जमा है. इसके साथ ही शहर के बाजार में भी पानी जमा है. इस कारण लोग परेशान है. खराब मौसम लोगों की परेशानी का कारण बन गया है.

अस्पताल में मरीज के साथ चिकित्सक भी परेशान है. वहीं, सड़कों पर भी जलजमाव आम लोगों के लिए खतरा बन गया है.

सड़कों पर लोगों के घुटने तक पानी भरा नजर आया. सिनेमा रोड सहित कई इलाकों में पानी घुस गया है. थाना चौक से सदर अस्पताल और कचहरी रोड, राजेन्द्र चौक, सिनेमा रोड, अंबेडकर कालोनी, बैंकमैन कॉलोनी, गांधी आश्रम, गांधी नगर, कोनहारा रोड, गुदरी रोड, बागडुलहन, चौरसिया चौक, सुभाष चौक सहित कई जगहों पर पानी जमा है.

चिकित्सक कर्मी को भी परेशानी हो रही है. अस्पताल में मरीज आ रहे और पानी देख कर प्राइवेट अस्पतालों में चले जा रहे है. बारिश से स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल नजर आया. यहां के सदर अस्पताल का हाल बुरा है. तीन दिन की भारी बारिश के कारण सदर अस्पताल के ओटी एक्सरे वार्ड में पानी आ गया.

महिला थाना पानी से घिर गया. हाजीपुर में अब शहर के दुकानदारों को भी जलजमाव के कारण परेशानी हो रही है. कम लोग पानी में दुकान में आ रह हैं. शहर के लगभग सभी चौकों और मुहल्लो में जल जमा है.

अस्पताल रोड में पानी जमा हुआ है. आरएन कॉलेज रोड में इतना पानी जमा है कि वहां बोलेरो पलट गई. पानी से महिला थाना पूरी तरीके से घिरा है.

सिनेमा रोड अंबेडकर कालोनी में घर मे पानी जम गया. वहीं, सभापति संगीता कुमारी ने कहा कि जलनिकासी का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

बाजार समिति के समीप घुटने भर पानी जमा है. बताया जाता है कि जगह – जगह हाइवा मोटर और मोटर पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है.

पानी में छात्रा जाती नजर आई. सभी पानी में सफर करने को मजबूर है.

सभापति संगीता कुमारी व ईओ पंकज कुमार ने पानी मे जाकर जलनिकासी के कार्य का निरीक्षण किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version