बिहार में कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरे लोग, शीतलहर का अलर्ट, देखिए राजधानी पटना में घने कोहरे का कोहराम

Bihar Weather: बिहार में ठंड ने लोगों की समस्या को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट किया है. वहीं, कुछ दिनों बााद बारिश की भी चेतावनी है. घने कोहरे के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

By Sakshi Shiva | January 18, 2024 10:50 AM
an image

बिहार में कड़कड़ाती ठंड ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. लोग ठंड में ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. राजधानी पटना में घने कोहरे ने कोहराम मचा दिया है.

विमान की उड़ाने प्रभावित हुई है. इसके अलावा ट्रेन का परिचालन भी बाधित है. लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यात्रियों को विजिबिलिटी कम होने के कारण काफी परेशानी हो रही है.

कोहरे के कारण वाहन सड़क हादसे का शिकार भी हुई है. राज्य कोल्ड डे की चपेट में है. वहीं, अब बारिश को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश भर में घना कोहरा छाया हुआ है.

फिलहाल, लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. ठंडी हवाओं ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. पटना के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शीतलहर का दौर अभी थमने की संभावना नहीं जताई गई है.

लोगों को अभी ठंड की मार झेलनी पड़ेगी. बता दें कि पछूआ हवा के कारण पटना समेत प्रदेश के अधिकांश भाग में घना कोहरा छाया हुआ है. अगले चार दिनों तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.

शीतलहर को लेकर अलर्ट है. पटना के साथ ही अधिकतक भागों में जम्मू कश्मीर और दार्जिलिंग जैसे हालात है. पटना के न्यूनतम के साथ ही अधिकतम तापमान में मात्र चार डिग्री का फर्क है.

वहीं, फरवरी के पहले हफ्ते में मौसम के बदलने की संभावना है. बुधवार को छपरा, फारबिसगंज, मोतिहारी, कैमूर, जीरादेई, गया, फारबिसगंज, बक्सर, और किशनगंज में घना कोहरा का प्रभाव रहा.

घने कोहरे के प्रभाव से शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. लोगों को काफी समस्या हो रही है. पटना समेत 13 जिलों में बारिश की बात कही गई है.

भयंकर ठंड के साथ बारिश की वजह से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version