बिहार में कड़कड़ाती ठंड ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. लोग ठंड में ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. राजधानी पटना में घने कोहरे ने कोहराम मचा दिया है.
विमान की उड़ाने प्रभावित हुई है. इसके अलावा ट्रेन का परिचालन भी बाधित है. लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यात्रियों को विजिबिलिटी कम होने के कारण काफी परेशानी हो रही है.
कोहरे के कारण वाहन सड़क हादसे का शिकार भी हुई है. राज्य कोल्ड डे की चपेट में है. वहीं, अब बारिश को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश भर में घना कोहरा छाया हुआ है.
फिलहाल, लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. ठंडी हवाओं ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. पटना के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शीतलहर का दौर अभी थमने की संभावना नहीं जताई गई है.
लोगों को अभी ठंड की मार झेलनी पड़ेगी. बता दें कि पछूआ हवा के कारण पटना समेत प्रदेश के अधिकांश भाग में घना कोहरा छाया हुआ है. अगले चार दिनों तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
शीतलहर को लेकर अलर्ट है. पटना के साथ ही अधिकतक भागों में जम्मू कश्मीर और दार्जिलिंग जैसे हालात है. पटना के न्यूनतम के साथ ही अधिकतम तापमान में मात्र चार डिग्री का फर्क है.
वहीं, फरवरी के पहले हफ्ते में मौसम के बदलने की संभावना है. बुधवार को छपरा, फारबिसगंज, मोतिहारी, कैमूर, जीरादेई, गया, फारबिसगंज, बक्सर, और किशनगंज में घना कोहरा का प्रभाव रहा.
घने कोहरे के प्रभाव से शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. लोगों को काफी समस्या हो रही है. पटना समेत 13 जिलों में बारिश की बात कही गई है.
भयंकर ठंड के साथ बारिश की वजह से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट