बिहार: ठंड से यात्रियों का हाल बेहाल, कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी, अगले दिन पहुंच रहीं रात वाली ट्रेन

Bihar News: बिहार में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. यात्रियों को सफर में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन घंटों लेट चल रही है. रफ्तार धीमी हो चुकी है. रात को पहुंचने वाली ट्रेन अगले दिन पहुंच रही है.

By Sakshi Shiva | January 4, 2024 11:01 AM
an image

Bihar News: बिहार में ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. फिलहाल, ठंड और बढ़ने के आसार जताए गए है. मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी की है. सुबह और शाम दोनों ही समय में कोहरे ने लोगों को परेशान कर दिया है. वहीं, कई जगहों पर बारिश को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. पटना समेत 19 जिलों में बारिश के साथ- साथ ठनका को लेकर भी अलर्ट किया गया है. इधर, सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के प्रकोप से आम लोग परेशान है. वहीं, कई ट्रेनें कोहरे के कारण लेट है. इस कारण यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. कई यात्री रेलवे स्टेशन पर इंतजार करने को विवश है, तो कई यात्री प्लेटफार्म पर ही रात गुजार रहे हैं.

Also Read: मौसम बिगड़ते ही दरभंगा एयरपोर्ट से रद्द कर दी जाती है उड़ानें, जानिए कोहरे में भी कैसे उड़ सकेंगे विमान..
यह ट्रेनें हुई लेट..

ट्रेन के इंतजार में यात्री ठंड में रेलवे स्टेशन पर रात गुजार रहे हैं. वहीं, ट्रेनें10 से 15 घंटा लेट चल रही है. कोहरे के कारण इस्लामपुर हटिया एक्प्रेस ट्रेन काफी लेट हो गई. इसकी टाइमिंग रात के नौ बजकर 20 मीनट की है. लेकिन, यह ट्रेन पांच घंटे लेट होकर रात के दो बजे खुली. इस कारण लोगों ने पांच घंटे तक ट्रेन के खुलने का इंतजार किया. इसी ट्रेन के जैसे ही मगध एक्सप्रेस छह घंटे 30 मीनट तक लेट रही. संपूर्ण क्रांति ट्रेन डेढ़ घंटा तक लेट हो गई. इसके अलावा श्रमजीवी एक्सप्रेस 30 मीनट तक लेट रही. हरिद्वार- हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटे 40 मीनट तक देरी से पटना पहुंची है.

Also Read: बिहार: यात्रियों के लिए रेलवे का फैसला, पटना- डीडीयू मेमू सहित इस ट्रेन को मिला अतिरिक्त ठहराव, पढ़े डिटेल
ठंड के कारण यात्रियों की बढ़ी परेशानी

कोहरे के कारण ट्रेन लेट है. सुबह में पहुंचने वाली ट्रेनें रात में पहुंच रही है. वहीं, रात में पहुंचने वाली कई ट्रेन सुबह में पहुंच रही है. कोहरे की वजह से टाटानगर में दिल्ली- यूपी और ओडिशा- दिल्ली मार्ग का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित है. इस कारण इस रुट में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार के यात्री भी अन्य राज्यों में ट्रेन के प्रभावित होने से परेशान है. दिल्ली, यूपी व बिहार होकर चलने वाली कई ट्रेनें 18 घंटे तक लेट है. जानकारी के अनुसार राजधानी पटना, छपरा व आरा मार्ग की ट्रेनें लेट से चल रही है. ट्रेनों के परिचालन को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है. कई यात्री ऐसे भी है जो ट्रेनों के सफर को छोड़कर अन्य वाहन से सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version