Siwan: 6 लाख रुपये के गांजा तस्करी का खुलासा, 19 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Siwan News: गोरेयाकोठी पुलिस ने सैदपुरा गांव में छापेमारी कर 19.2 किलो गांजा बरामद किया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया. बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग छह लाख रुपये है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और तस्कर गिरोह की तलाश जारी है.

By Nishant Kumar | July 4, 2025 5:10 PM
an image

Siwan Crime News: गोरेयाकोठी के स्थानीय थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है.थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव स्थित दीपक तिवारी के घर पर की गई छापेमारी के दौरान कुल 19 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.बरामद मादक पदार्थ का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग छह लाख रुपये आंका गया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष विकास कुमार और एसआई अंकित ओझा के नेतृत्व में की गई जिसमें पुलिस टीम ने तत्परता और गोपनीय सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की. पुलिस टीम के गांव में पहुंचते ही हड़कंप मच गया. पूरे जांच के बाद घर से गंजा को बरामद किया गया है. 

पुलिस ने क्या कहा ? 

थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान दीपक तिवारी पिता स्वर्गीय गाटा तिवारी और शारदा तिवारी पिता स्वर्गीय ओशिहर तिवारी, दोनों निवासी सैदपुरा, थाना गोरेयाकोठी, जिला सीवान के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि यह दोनों आरोपी मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री से जुड़े हुए थे और इनके विरुद्ध पहले भी ऐसे गतिविधियों की सूचनाएं मिलती रही हैं.

Also read: सीएम आर्ट्स कॉलेज से कई दिनों से गायब पीजी की छात्रा ने की शादी, वीडियो आया सामने 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

पुलिस ने गांजा को जब्त कर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस मामले में कोई अन्य व्यक्ति या तस्कर गिरोह शामिल तो नहीं है.थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी कीमत पर ऐसे अवैध धंधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version