Bihar: बहू ने इंस्टाग्राम पर बनाई रील तो ससुर को आया गुस्सा, लाठी से मारकर फोड़ डाला सिर

Bihar: सोशल मीडिया पर बहू का रील बनाना ससुर को इतना नागवार गुजरा की उसने अपनी बहू का सिर फोड़ दिया. घटना के बाद पति ने पत्नी को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया गया है. घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई. अब मामले की जांच की जा रही है.

By Prashant Tiwari | May 19, 2025 6:36 PM
an image

Bihar: बिहार के सुपौल जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बहू के सोशल मीडिया पर रील बनाने से नाराज ससुर ने बहू के सिर पर डंडा मारकर उसका सिर फोड़ दिया. लहूलुहान हालत में पति ने पत्नी को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल महिला का उपचार किया गया. अब महिला  खतरे से बाहर है.  

पति के कहने पर पत्नी ने बनाई थी रील 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुपौल जिले के करजाइन थाना क्षेत्र के छिट मोतीपुर वार्ड नंबर 3 की रहने वाली 26 साल की सुनीता देवी ने अपने पति के कहने पर रविवार व्रत की एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बहू की रील को देखकर सास-ससुर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.  जिसके बाद गुस्साएं ससुर ने परंपरा, संस्कार और मर्यादा खराब करने का हवाला देते हुए घर में पड़े बांस के डंडे से बहु पर हमला कर दिया और उसका सिर फोड़ दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 पति ने पहुंचाया अस्पताल, जांच में जुटी पुलिस 

लहूलुहान हालत में पति ने सुनीता को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल सुनीता का उपचार किया गया. बहु सुनीता देवी ने बताया कि एक रील के कारण घर में कोहराम मच गया और उसे अस्पताल पहुंचा दिया. वहीं राघोपुर रेफरल अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया एक 26 साल की महिला सुनीता देवी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. घायल महिला ने बताया है कि रील बनाने को लेकर सास ससुर ने मारपिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया है. महिला का इलाज किया गया और वह खतरे से बाहर है. घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई. अब मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: यूसुफ पठान ने विदेश दौरे पर जाने से किया इंकार तो भड़के चिराग पासवान, बोले- यह ठीक नहीं…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version