Bihar Crime: पूर्णिया में छिनतई का किया विरोध तो मारी गोली, एक बदमाश को पहचानता है पीड़ित

Bihar Crime: पूर्णिया के मिल्की शिव मंदिर स्थित एनएच 31 पर चार बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल छीन लिया. युवक ने जब छिनतई का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दिया. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

By Prashant Tiwari | June 17, 2025 3:39 PM
an image

Bihar Crime, अरुण कुमार: पूर्णिया में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने एक 18 वर्षीय युवक को गोली मार कर उसका मोबाइल छीन लिया और तेजी से भाग गए. घटना मंगलवार को दिन के 12 बजे मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की शिव मंदिर स्थित एनएच 31 पर हुई. गोली से घायल युवक को इलाज के लिए जीएमसीएच लाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली युवक के पजड़ा में लगी है. घायल युवक मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की चौक शेरशाहवादी टोला निवासी मो.अख्तर का पुत्र है

खेत से घर लौटने के दौरान हुई घटना 

घायल युवक ने बताया कि वह अपने खेत में पानी पटाने गया था. जहां से घर लौट रहा था. जैसे ही मिल्की शिवमंदिर के पास एनएच 31 पर पहुंचा, पीछे से दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उसे रोक लिया और मोबाइल छीनने लगे. उसने मोबाइल छीनने का विरोध किया और भागने लगा. इस दौरान बदमाशों ने बंदूक से चार गोली चलायी, जिसमें एक गोली उसके पजड़ा में जा लगी. इसके बाद वह गिर पड़ा और बदमाश उसका मोबाइल  छीनकर हरदा बाजार की ओर भाग निकले.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चार में से एक बदमाश को पहचानता है पीड़ित 

उसने बताया कि चारों युवकों में से वह एक युवक को पहचानता है, जो मिल्की बंगाली टोला का रहने वाला है. उसने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है. वहीं घायल का बड़े भाई ने बताया कि घटना की सूचना बियाडा टीओपी पुलिस को दी गयी है. डॉक्टर द्वारा जांच के बाद उसके भाई का एक्सरे कराया गया है, जिसमें बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली आर पार हो गयी है. मामले में बियाडा टीओपी प्रभारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है. पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने भेजा गया है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा प्रेमी, गांव वालों ने पकड़कर कराई शादी 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version