जगदानंद सिंह ने क्यों बनाई RJD से दूरी, बेटे ने खोला राज, चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान
Jagdanand Singh: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी की अटकलों को लेकर उनके बेटे और बक्सर के लोकसभा सांसद सुधाकर सिंह ने बड़ा राज खोला है.
By Prashant Tiwari | February 19, 2025 6:20 PM
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इन दिनों पार्टी कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं. वह न तो पार्टी दफ्तर जा रहे हैं और न ही किसी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में कहा जा रहा है कि जगदानंद सिंह पार्टी से नाराज है. इसलिए उन्होंने दूरी बना रखी है. लेकिन इन सब बातों को उनके बेटे और बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह ने अफवाह बताया है. बुधवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जगदानंद सिंह की पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है.
इस वजह से पार्टी दफ्तर नहीं जा रहे जगदानंद सिंह
सुधाकर सिंह ने जगदानंद सिंह के पार्टी दफ्तर न जाने के सवाल पर कहा कि पार्टी का काम करने के लिए कार्यालय आना जरूरी नहीं है. काम कहीं से भी हो सकता है. इसमें नाराजगी वाली कोई बात नहीं है. उनके पिता स्वास्थ्य कारणों की वजह से आरजेडी कार्यालय से दूरी बनाए हुए हैं.
आरजेडी के साथ हैं और रहेंगे: सुधाकर
सुधाकर सिंह ने आगे कहा कि अगर जगदानंद नाराज होते तो उनके कई बयान आए होते. उनका कोई बयान नहीं आए हैं, तो फिर सफाई किस बात की दें. चुप रहने के पीछे शारीरिक अस्वस्थता पर भी निर्भर करता है. जगदानंद सिंह आरजेडी के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. पिता के आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की अटकलों को भी बेटे सुधाकर ने खारिज किया. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं है.
बता दें कि जगदानंद सिंह लंबे समय से आरजेडी के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं. बीते 18 जनवरी को पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, उसमें भी जगदानंद नहीं शामिल हुए थे. लालू एवं तेजस्वी यादव द्वारा आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष बदलने की अटकलें भी कई बार चलीं लेकिन इस पर अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है.