बीपीएससी: राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके में इन दिनों बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थी 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में धांधली का आरोप लगा परीक्षा को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, आयोग ने किसी भी तरीके के पेपर लीक होने की आशंका से इंकार किया है. बता दें कि अभ्यर्थियों का प्रदर्शन कोई नया नहीं है. उन्होंने पहले बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की आशंका को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. जिसके बाद बैकफुट पर आए आयोग को सफाई देनी पड़ी थी कि वह इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू करने जा रहा है. आयोग की सफाई के बाद मामला कुछ देर के लिए शांत तो हुआ लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाया. वहीं, अब बीपीएससी के मुद्दे को लेकर राजनीति तेज हो गई है. ऐसे में हम आपको इस घटना के बारे में परत दर परत जानकारी देंगे कि इस पूरे मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें