बिहार: बेटी की छठी मनायी और पति-पत्नी ने नदी में कूदकर दे दी जान, नवजात को पुल पर ही छोड़कर की खुदकुशी

बिहार के पूर्वी चंपारण में एक दंपति ने आपसी कलह में नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. बेटी की छठी मनाने के बाद दोनों आपस में उलझ गए और 9 दिन की मासूम को पुल पर ही छोड़कर दोनों नदी में एक-एक करके कूद गए. दोनों के शव बरामद किए गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2023 8:13 AM
feature

Suicide News: बिहार के पूर्वी चंपारण में एक झकझोर देने की वाली घटना घटी है. पारिवारिक कलह के कारण दंपती ने लालबेगिया घाट स्थित सिकरहना (बूढ़ी गंडक) नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. उनकी पहचान शिकारगंज थाने के हराज भेड़ियाही निवासी रवींद्र जायसवाल के पुत्र शिवनंदन जायसवाल (24) व पत्नी चिरैया के लालबेगिया निवासी राजकिशोर जायसवाल की पुत्री मुस्कान देवी (22) के रूप में हुई है. छलांग लगाने से पूर्व दोनों नौ दिन की नवजात बच्ची को पुल पर छोड़ दिया. इसकी खबर सुनते ही पुल पर व नदी के नीचे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.

2021 में हुई थी मुस्कान की शादी

स्थानीय नाविक दोनों को खोजने लगे. शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने दोनों के शवों को बरामद किया. पुलिस ने मुस्कान व शिवनंदन जायसवाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. सिकरहना एसडीएम इस्तेखार अहमद, सीओ आंनद कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. मुस्कान की शादी 2021 में हुई थी.

Also Read: बिहार: चंपारण में घर में घुसा बाघ, दो घंटे तक दो
बच्चियों के साथ ही कमरे में रहा, जानिए क्या हुआ अंजाम…

मायके में धूमधाम से मनी थी बेटी की छठी

गर्भवती होने के कारण मुस्कान डेढ़ माह से मायके लालबेगिया में रह रही थी. एक सप्ताह पहले उसने बेटी को जन्म दिया था. मायके में धूमधाम से छठी भी मनायी गयी. इसमें दोनों ओर से परिजन शामिल हुए. शुक्रवार की रात पति के देर रात घर पहुंचने को लेकर दोनों में बकझक शुरू हुई. इससे नाराज पति घर से निकलकर चल दिया. उसके पीछे मुस्कान भी नन्ही बच्ची को गोद में निकल गयी.

पति पत्नी में विवाद तो पुल से कूदकर दी जान

दोनों घर से निकल गए तो इसकी सूचना पर लड़के के परिजन भी पहुंचे. मान-मनौव्वल का दौर चला, लेकिन इसी बीच पति ने नदी में छलांग लगा दी. यह देख पत्नी ने भी बच्ची को पुल पर नौ दिन की बच्ची छोड़ दिया और नदी में कूद गयी. शिवनंदन के साले विनय कुमार ने बताया कि जीजा नेपाल में काम करते थे. दोनों ने अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया, समझ नहीं आ रहा है.

Published By: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version