पुलिस पोस्ट पर भी पथराव
हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस पोस्ट पर भी पथराव किया. कुछ ने पुलिस पर भी पत्थर फेंका, हालांकि पुलिस ने आंशिक बल का प्रयोग कर खदेड़ दिया. लोगों ने महिला के शव के साथ करीब दो घंटे तक प्रदर्शन व हंगामा किया. इसके कारण बेली रोड पर दोनों फ्लैंक जाम हो गये. वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. राजाबाजार, आशियाना मोड़, रूपसपुर तक जाम लग गया, जबकि पूर्व की ओर से राजवंशी नगर हनुमान मंदिर तक वाहनों लाइन लग गयी. पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझा कर करीब 12 बजे जाम को हटाया और आवागमन को सुचारु बनाया. इस मामले में अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ में गांधी मैदान ट्रैफिक थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही शास्त्रीनगर थाने में हंगामा व तोड़-फोड़ के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
छठ के लिए जा रहे थे ससुराल
पति-पत्नी दानापुर के सगुना मोड़ पर मजदूरी करते हैं. पति राजमिस्त्री हैं, जबकि पत्नी उनके काम में सहयोग करती थी. अशोक बिंद अपनी पत्नी सोनी के साथ सुबह में ही सगुना मोड़ से टेंपो से शेखपुरा मोड़ पहुंचे और ससुराल में छठ पर्व को लेकर वहां जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई.
ट्रैफिक सिपाही पर पांच सौ रुपये लेकर हाइवा व उसके चालक को भगाने का आरोप
आक्रोशित लोगों ने बताया कि जिस हाइवा ने धक्का मारा था, उसे पकड़ लिया गया था. लेकिन, ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने मात्र पांच सौ रुपये लेकर भगा दिया. मामला पुलिस के वरीय अधिकारियों तक पहुंच गया और जिस पुलिस पर यह आरोप लगा है, उसकी पहचान की जा रही है. लोगों के हंगामा के कारण ट्रैफिक पुलिस पोस्ट के पदाधिकारी व जवानों को वहां से हटना पड़ा.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की स्वागत के लिए बनाये गये मंच को तोड़ा, बैनर फाड़े
लोग काफी गुस्से में थे और उन लोगों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के स्वागत में बनाये गये मंच को तोड़ दिया और बैनर को भी फाड़ दिया. इसके कारण लोगों के दो ग्रुपों में विवाद होने की आशंका काफी बढ़ गयी. हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हाइवा पटना एयरपोर्ट की ओर से आ रही थी या राजाबाजार की ओर से. गांधी मैदान ट्रैफिक थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मंच गलत जगह पर बना हुआ था, इसके कारण वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही थी. उनलोगों को कुछ आगे मंच बनाना चाहिए था. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों पर लगाया गया आरोप गलत है.