मुजफ्फरपुर: पति की हत्या का केस नहीं उठाने पर पत्नी को मिल रही जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

मुजफ्फरपुर: जिले के भिखनपुर की रहने वाली एक महिला को लगातार कई दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे यह धमकी उसके पति की हत्या करने वाले दे रहे हैं. महिला के पति की हत्या एक साल पहले की गई थी.

By Prashant Tiwari | June 11, 2025 7:36 PM
feature

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर वार्ड नंबर सात की निवासी महिला को पति की हत्या का केस नहीं उठाने पर ब्लैकमेल किया जा रहा है. उसके मोबाइल पर कॉल करके जान मारने की धमकी दी जा रही है. इससे पीड़िता का परिवार काफी दहशत में है. आरोपियों ने फेसबुक पर पीड़िता के नाम से एक फर्जी आइडी बनाकर उस पर लगातार आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है. अज्ञात नंबर से कॉल करके पीड़िता को धमकाया जा रहा है कि केस उठा लो, मेरे दोस्त का भविष्य बर्बाद हुआ तो तुम्हारे परिवार में किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे. मामले को लेकर पीड़िता ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दारोगा अजय प्रसाद को केस की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

एक साल पहले हुई थी पति की हत्या 

थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि उसके पति की 17 अप्रैल 2024 की रात धारदार हथियार से हमला करके व डीजे रथ चढ़ाकर हत्या कर दी गयी. किसी अनजान आदमी के द्वारा फेसबुक पर उनके नाम से फर्जी आइडी बनाया गया है. उसकी फोटो लगाकर आइडी पर आपत्तिजनक बातें पोस्ट करता है, इसको गांव के लोगों के बीच में शेयर करता है. इसी आइडी से फेसबुक पर लिखकर धमकी भी देता है कि तुमको झपहा बाजार वाले दुकान पर ही टपका देंगे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जेल से बाहर आकर तुम्हें देख लेंगे 

इससे चार माह पहले भी उसको इंस्टाग्राम पर जान मारने की धमकी दिया गया था. 10 दिन पहले एक आरोपी ने मोबाइल पर काॅल करके बोला था कि छह माह में जेल से बाहर आते हैं तो तुमको देख लेंगे. लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग व मिल रही हत्या की धमकी से वह काफी दहशत में है और मानसिक रूप से परेशान है. उसको सुसाइड करने के ख्याल आ रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जिस यूआरएल से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाया गया है, उसको ट्रेस किया जा रहा है. जानकारी हो कि शशि कृष्णा कुमारी की हत्या में पुलिस कई आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, जो आरोपी फरार चल रहे हैं उनके घर की कुर्की भी की गयी है.

इसे भी पढ़ें: 422 करोड़ रुपये की लागत से बने डबल डेक फ्लाईओवर का सीएम नीतीश ने किया उद्धाटन, पटनावासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version