मुजफ्फरपुर: ब्वॉयफ्रेंड से बात करने से रोका तो पति का हाथ-पैर बांधकर पीटवाया, पांच लाख नकदी लेकर पत्नी फरार
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक आदमी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उसकी पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति से मोबाइल पर बात करती थी. उसने जब बात करने से रोका तो पत्नी ने संबंधियों को बुला लिया. इन लोगों ने उसको अकेला पाकर रस्सी से हाथ- पैर बांध दिया. उसके साथ जमकर मारपीट की.
By Prashant Tiwari | May 28, 2025 7:31 PM
मुजफ्फरपुर, प्रेमांशु शेखर: ब्वॉयफ्रेंड से बात करने से रोका तो पत्नी ने मायके से अपने संबंधियों को बुलवाकर पति की हाथ- पैर बांधकर जमकर पिटाई करवाया. जब वह खून से लथपथ हो गया तो पड़ोसियों ने डायल 112 को सूचना दिया. पुलिस ने पीड़ित पति का हाथ- पैर का रस्सी खोलकर उसकी जान बचायी. पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़ित पति आभूषण का कारोबारी है. उसकी पत्नी घर से नकदी व ज्वेलरी समेत पांच लाख का संपत्ति लेकर फरार हो गयी. पंचायत में कारोबारी ने मामला को सुलझाने की कोशिश किया. लेकिन, उसकी पत्नी समझने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद पीड़ित कारोबारी ने अहियापुर थाने में अपनी पत्नी व उसके परिवार के दो सदस्यों को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित पति ने बताया है कि वह मूल रूप से मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. वर्तमान में अहियापुर के एक गांव में जमीन खरीद कर घर बनाकर रहता है. बीते 11 मई की रात उसकी पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति से मोबाइल पर बात कर रही थी. बात करने से रोका तो पत्नी विवाद करने लगी. इसके बाद सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र से अपने संबंधियों को बुला लिया. इन लोगों ने उसको अकेला पाकर रस्सी से हाथ- पैर बांध दिया. उसके साथ जमकर मारपीट किया और सिर पर हमला बोल दिया. पड़ोसी ने डायल 112 को सूचना दिया तब पुलिस उसकी जान बचायी. उसका आभूषण की जान है. पत्नी ज्वेलरी व नकदी समेत पांच लाख की संपत्ति लेकर भी अपने साथ चली गयी.