पटना/मुजफ्फरपुर: बिहार के मौसम में उलटफेर देखने को मिल रहा है. शनिवार को अचानक पूर्वानुमान से परे मध्य भारत की ओर से शीतकालीन बारिश की वजह माने जाने वाले विशेष बादलों ने बिहार में दस्तक दी.
पूरे प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी हुई
इससे मुजफ्फरपुर सहित पूरे प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी हुई. हालांकि, ज्यादा बारिश के आसार नहीं हैं. बादलों का यह समूह रविवार दोपहर तक निकल जायेगा. इस वजह से प्रदेश के कई इलाके में घनघोर कोहरा छाने की संभावना है.
तीन साल बाद मुजफ्फरपुर में सामान्य से 3.2 डिग्री कम रहा तापमान
शनिवार को तीन साल बाद मुजफ्फरपुर में दिन का तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री कम रहा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 26 दिसंबर से बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरना शुरू हो जायेगा.
31 दिसंबर की रात से बिहार में चलेगी शीतलहर
31 दिसंबर की रात से बिहार में शीतलहर चलने के आसार हैं. शीतलहर जनवरी के पहले हफ्ते तक बने रहने की आशंका है. इस बीच, बिहार में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. बिहार में शनिवार को सबसे कम तापमान बांका में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 20.4 और न्यूनतम 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
स्कूलों में 31 दिसंबर तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक
ठंड व शीतलहर को देखते हुए मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 26 से 31 दिसंबर तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है. शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर ठंड की समीक्षा करते हुए छुट्टी घोषित करने का अनुरोध किया था. शनिवार को डीएम के स्तर से आदेश जारी हो गया. डीएम ने डीइओ के साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी थानाध्यक्षों को आदेश का अनुपालन कराने को कहा है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट