औरंगाबाद: जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के रामनगर टोले सूर्यपुरा गांव में 30 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप ससुराल वालों पर लगा है. जानकारी मिली कि आठ वर्ष पहले विवाहिता की शादी हुई थी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी सत्येंद्र प्रजापत की पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई है. मृतका का मायका मदनपुर प्रखंड के शिवगंज गांव में है. हालांकि, फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की भी चर्चा सुर्खियों में है. घटना शुक्रवार की रात की बतायी जाती है.
कार के लिए मृतका को परेशान करता था पति: मृतका का भाई
शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका का भाई शिवगंज निवासी राजू कुमार ने बताया कि 2017 में उसकी बहन मंजू की शादी सूर्यपुरा गांव में सत्येंद्र के साथ धूमधाम से की गयी थी. शादी के बाद एक वर्ष तक सब कुछ ठीक-ठाक चला. इसके बाद उसके ससुराल वाले यानी मंजू की सास व उसका पति घरेलू विवाद व दहेज स्वरूप कार व कुछ नकद रुपये को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. कई बार उसके साथ मारपीट की गयी. कई बार समझौता भी हुआ. समझौता होने के एक-दो वर्षों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. इसके बाद दोबारा ससुराल वालों द्वारा मंजू को प्रताड़ित किया जाने लगा.
दूसरी शादी करना चाहता था पति
राजू ने बताया कि शादी के बाद मंजू का बाल-बच्चा नहीं हो रहा था. इसको लेकर ससुराल वालों द्वारा उसके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था. हमेशा उसकी सास उसपर ताना मारती थी. बच्चा ना होने के कारण भी कई बार ससुराल वालों ने मंजू के साथ मारपीट की थी. अक्सर मंजू के पति सत्येंद्र प्रजापत द्वारा कहा जाता था कि बाल-बच्चा नहीं हो रहा है, ऐसे में वह दूसरी शादी करना चाहता है. दूसरी शादी करने के लिए वह मंजू से तलाक की मांग करता था, लेकिन मंजू ने तलाक नहीं दिया.
शुक्रवार को सास से हुआ था विवाद
इधर, शुक्रवार की सुबह घरेलू विवाद व दहेज व बाल बच्चे नहीं होने की बात को लेकर मंजू का सास से विवाद हो गया. सास ने मंजू की पिटाई भी कर दी. इसके बाद मंजू के पति सत्येंद्र ने घटना की जानकारी मंजू के भाई राजू को फोन कर दी. हालांकि, समझौते के बाद मामला शांत भी हो गया था. शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे तक राजू की मंजू से फोन पर बातचीत भी हुई थी. इस दौरान सब कुछ ठीक-ठाक था. अचानक शुक्रवार की रात करीब आठ बजे मंजू के पति सत्येंद्र प्रजापत के मामा सोसुनार गांव निवासी रामाशीष प्रजापत द्वारा कॉल पर राजू को सूचना दी गयी कि मंजू फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर जब मायकेवाले उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि मंजू का शव कमरे में पड़ा है. सास व उसका पति फरार है. घर में सिर्फ उसके मामा है. राजू ने बताया कि ससुराल वालों ने तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फांसी के फंदे से लटका दिया.
मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया आरोप
अगर मंजू फांसी के फंदे से लटकी होती, तो उसके गले पर दाग के निशान होते, लेकिन गले पर कुछ भी निशान नहीं था. मंजू की चूड़ी टूटा हुई थी. कमरे का बिस्तर बिखरा हुआ था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. इससे स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या की गयी है. इसके बाद घटना की जानकारी टंडवा थाना की पुलिस को दी. सूचना पर टंडवा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. जांच पड़ताल के दौरान जब मंजू के पति और सास की खोजबीन हुई तो उसका मामा भी मौके से फरार हो गया. इसके बाद टंडवा थाना की पुलिस परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही: पुलिस
घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. टंडवा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सूर्यपुरा गांव में ससुरालवालों द्वारा विवाहिता की गला दबाकर हत्या की गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज भी हुई है. पति व सास सहित पांच से छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: गजब! थानेदार के खिलाफ ही जारी हो गया गैर जमानती वारंट, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट