भागलपुर: स्मार्ट सिटी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल भैरवा तालाब का काम आज तक नहीं हुआ पूरा

भागलपुर: यूडीएचडी मंत्री ने जिस काम को जल्दी पूरा करने की बात कही है, वही काम ठप है. बात कर रहे हैं भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य की. शहर का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है और काम ठप है.

By Prashant Tiwari | March 1, 2025 9:32 PM
an image

भागलपुर: यूडीएचडी मंत्री ने जिस काम को जल्दी पूरा करने की बात कही है, वही काम ठप है. बात कर रहे हैं भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य की. शहर का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है और काम ठप है. रविवार को यूडीएचडी मंत्री नितिन नवीन मेयर और सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के साथ हुई मुलाकात में कहा था भैरवा तालाब का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाये. इधर, यह काम लंबे समय के बाद भी पूरा होने का आसार नहीं है. क्योंकि, काम कम और बहानेबाजी के पेच में यह फंसा है. संबंधित एजेंसी काम करना नहीं चाह रही है और स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है. लगभग छह माह काम ठप रहने के बाद नवंबर, 2024 में शुरू हुआ था लेकिन, यह फिर से बंद पड़ गया है.जून 2024 तक एक्सटेंशन मिलने के बाद भी काम लंबित था. जबकि, भैरवा तालाब बनाकर तैयार करने की नयी डेडलाइन मार्च 2025 है. जाहिर है डेडलाइन तक काम का पूरा होना संभव नहीं है.

कई कंपोनेंट हटाने के बाद भी 55 फीसदी ही कार्य पूरा

भैरावा तालाब के प्रोजेक्ट से कई कांपोनेंट हटा दिया गया है. यानी, काई कार्य नहीं होंगे. बावजूद, इसके 55 फीसदी ही तालाब बन सका है. 45 फीसदी कार्य शेष है.

पानी से लबालब है तालाब, काम कराना चुनौती

वर्तमान समय में भैरवा तालाब पानी से लबालब भरा हुआ है. इस वजह से सौंदर्यीकरण कार्य कराना चुनौती है. नवंबर 2024 में दोबारा में जब काम शुरू हुआ था, तब भी यह पानी से भरा था और इसको खाली करने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड और एजेंसी के बीच समन्वय स्थापित नहीं हो सकी थी. इस वजह से यह पानी से भरा रह गया था और अभी यह पानी से भरा हुआ है.

जुलाई 2023 में ही पूरा किया जाना था काम

पहले इस कार्य को पूरा करने की डेडलाइन जुलाई 2023 निर्धारित की गयी थी, लेकिन समय विस्तार मिलने के बाद इसको हर हाल में जून 2024 तक पूरा करना था. पूरा होने से पहले एजेंसी ने कई कारणों से काम रोक दिया था. इस वजह से लेबलिंग, घाट निर्माण, कैफेटेरिया, वोटिंग सहित पब्लिक यूटिलिटी से जुड़े बचे हुए कामों के साथ ही प्रोजेक्ट को पूरा किया जाना है. योजना के मुताबिक 15 एकड़ में फैले और करीब 7 मीटर (24 फीट) गहरे भैरवा तालाब का सौंदर्यीकरण होना है.

30 करोड़ रुपये एजेंसी को हो चुका है पेमेंट

कार्य की उपलब्धता के आधार पर अबतक कार्य एजेंसी को 30 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है. यह पूरी परियोजना लगभग 38.92 करोड़ रुपये की है. कार्य पूर्ण होने के बाद शेष 8.92 करोड़ रुपये का भुगतान करने की बात हुई है.

जानें, सौंदर्यीकरण कार्य क्यों फंसा है पेच में

भैरवा तालाब का सौंदर्यीकरण करीब 182 करोड़ की लागत से होना था, लेकिन इस प्रोजेक्ट से कई काम को हटा दिया गया. इससे एग्रीमेंट की राशि भी घटकर 38.92 करोड़ रह गई. यह बात एजेंसी को रास नहीं आई और काम रोक दिया. दरअसल, कंपनी ने 182 करोड़ के काम के हिसाब से अपना सेटअप तैयार किया था और अचानक कंपोनेंट के साथ राशि कम होने से वे इसे स्वीकार नहीं कर पाये. स्मार्ट सिटी के काफी समझाने के बाद नवंबर 2024 में वे मान गये हैं और काम शुरू किया गया. लेकिन, यह ज्यादा दिनों तक नहीं चला और अभी यह ठप है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version