Muzaffarpur की 37 प्रतिशत महिलाएं और 22 प्रतिशत पुरुष निरक्षर हैं. फैमिली हेल्थ सर्वे की 2019-20 की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 63 प्रतिशत महिलाएं और 72 प्रतिशत पुरुष साक्षर थे. कोरोना काल में साक्षरता कैंप नहीं चलने के कारण महिलाओं और पुरुषों को साक्षर नहीं किया गया. हालांकि इसके बाद टोला स्तर पर कैंप लगा कर साक्षरता अभियान चलाया गया. इस वर्ष जून में समर कैंप लगा कर टोला सेवक और तालिमी मरकज ने निरक्षर पुरुषों और महिलाओं को साक्षर किया. केंद्र पर महिलाओं व पुरुषों को बुलाकर लाया गया और उन्हें अक्षर ज्ञान कराया गया. साक्षरता अभियान के लिए बने केंद्रों पर पढ़ने आने वाली महिलाओं व पुरुषों के लिए कॉपी व पेंसिल भी दिये गये. आंकड़ों को देखें, तो जिले में साक्षरता दर की स्थिति अच्छी नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें