बिहार की राजनीति में सीएम योगी के मंत्री की एंट्री, बोले- चुनाव आने पर राजद-कांग्रेस करतें हैं स्वार्थ का गठबंधन

बिहार : योगी कैबिनेट में मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को पटना पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन लोगों का सिर्फ स्वार्थ का गठबंधन है और सत्ता के लिए गठबंधन है. जनता के हित को लेकर कोई गठबंधन नहीं है.

By Prashant Tiwari | April 16, 2025 7:25 PM
feature

बिहार की राजनिती में अब यूपी के मंत्री की भी एंट्री हो गई है. बुधवार को पटना पहुंचे योगी कैबिनेट में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने महागठबंधन में चल रही खींचतान पर तंज कसा है. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस कब तक साथ रहेंगे, कब तक नहीं रहेंगे, उनका कोई ठिकाना नहीं है. दोनों चुनाव आने पर यूनाइटेड होते हैं और चुनाव खत्म होते ही डिवाइडेड हो जाते हैं. उनका सिर्फ स्वार्थ का गठबंधन है और सत्ता के लिए गठबंधन है. जनता के हित को लेकर कोई गठबंधन नहीं है. वैसे यह उनका आंतरिक मामला है. 

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी : शाही 

नेशनल हेराल्ड के मामले पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गांधी पर‍िवार का दोष साबित हो रहा है. पैसे का गलत तरीके से कांग्रेस पार्टी के अकाउंट से अपनी निजी कंपनियों में ट्रांसफर कराया गया. इसलिए कार्रवाई हो रही है और जो लोग दोषी हैं, कानून के ह‍िसाब से उन पर कार्रवाई की जाएगी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अदालत को सुनवाई का अधिकार 

वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री शाही ने कहा कि कोई भी अदालत जा सकता है और वक्फ बोर्ड कानून पार्लियामेंट के दोनों हाउस में फुल मेजॉरिटी के साथ पास हुआ है. उसमें किसी प्रकार का कोई वैधानिक अड़चन नहीं है. अदालत को सुनवाई का अधिकार है. 

इसे भी पढ़ें : रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार ने की थी IRCTC की शुरुआत, एक फैसले ने लोगों का सफर कर दिया आसान

इसे भी पढ़ें : Bihar Rain Alert : 18 और 19 अप्रैल को बिहार में होगी भयंकर बारिश, चलेगी तेज हवा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version