Gopalganj: रोजी-रोटी के लिए आगरा जा रहे युवक की ट्रेन से कटकर गयी जान, मचा कोहराम

Gopalganj: रोटी के लिए कमाने जा रहे एक युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया.

By Prashant Tiwari | November 6, 2024 8:02 PM
feature

Gopalganj: रोटी के लिए कमाने जा रहे एक युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक कटेया थाना क्षेत्र के स्व. धुरेंद्र पर्वत का 32 वर्षीय पुत्र राहुल गिरि आगरा की किसी कंपनी में मजदूरी करता था. राहुल अभी 10 दिन पहले आगरा से अपने बड़े पापा नरेंद्र गिरि उर्फ हकीम गिरि के श्राद्ध कर्म में घर आया था. 

सोमवार को आगरा के लिए निकला था युवक 

सोमवार को श्राद्ध कर्म बीतने के बाद मंगलवार को अचानक कंपनी से फोन आने पर वह आगरा जाने के लिए घर से निकला. राहुल की ट्रेन देवरिया स्टेशन से 11:00 बजे थी. ट्रेन जैसे ही आयी, राहुल चढ़ने का प्रयास करने लगा. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान राहुल का पैर फिसल गया. इससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था राहुल 

राहुल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. पिता के मरने के बाद राहुल परिवार का वह इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे अंश कुमार व पुग्गू कुमार हैं. इधर, पति की मौत की खबर सुनने के बाद से पत्नी किरण गिरि दहाड़ मारकर रो रही है. वहीं माता राधिका देवी की आंखों के आंसू नहीं सूख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Nalanda: छठ के मौके पर ससुराल जा रहा था युवक, नदी में गिरने से हुई मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version