सीवान: रिश्तेदारी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, 4 बच्चों के सिर से छिना पिता का साया

सीवान: जिले के रामपुर लोहा निवासी वीरेंद्र बाजपुर नाम के आदमी की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे 4 बच्चे छोड़ गया है. वहीं, पुलिस इस मामले में अपने स्तर पर कार्रवाई करने की बात कर रही है.

By Prashant Tiwari | May 18, 2025 6:32 PM
an image

सीवान, अरविंद कुमार सिंह: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पिंडरा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की रविवार की दोपहर मौत हो गई. मृतक की पहचान रामपुर लोहा निवासी वीरेंद्र बाजपुर के रूप में हुई है.  घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक रिश्तेदारी में एक साड़ी समझ में शामिल होने के लिए गया था. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान इंदिरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

इलाज के दौरान हुई मौत

घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए भगवानपुर पीएससी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.  इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई और परिजन सदर अस्पताल पहुंचे इसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम का रक्षक परिजनों को सौंप दी गई. 

दो भाइयों में बड़ा था वीरेंद्र

बताया जाता है कि वीरेंद्र दो भाइयों में बड़ा था. वही, परिवार का पालन पोषण के लिए वह बस को कार्वय करता था. मृतक के भाई ने बताया कि वीरेंद्र का एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. जहां उनका भी रो-रो कर बुरा हाल है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बोले थानाध्यक्ष

मामले में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ था.  इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. अब तक परिजनों का आवेदन नहीं मिला है. पुलिस ने अपने स्तर से मामले की जांच की जा रही है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले तीन घंटे के दौरान तबाही मचाएगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version