नालंदा में युवक का सिर कटा शव बरामद, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

नालंदा में एक युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ है. जिले के हिलसा थाना क्षेत्र बढ़नपुरा गांव के तरीपर खंधा में युवक का शव गड्ढे में मिट्टी से दबा हुआ पाया गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2023 6:20 PM
feature

नालंदा. नालंदा में एक युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ है. जिले के हिलसा थाना क्षेत्र बढ़नपुरा गांव के तरीपर खंधा में युवक का शव गड्ढे में मिट्टी से दबा हुआ पाया गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्डे में मिट्टी से दबे शव को बाहर निकालवाया. पुलिस वहां मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सिर कटे शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर डेडबॉडी को को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मवेशी चराने गये कुछ युवकों ने शव देखा 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को मवेशी चराने गये कुछ युवकों को सड़क किनारे काफी बदबू का एहसास हुआ. युवकों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. जब सभी ने वहां जाकर देखा तो पाया कि मिट्टी में दबे एक शव को कुत्ते नोंच-नोंच कर बाहर लाने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया.

शव से काफी बदबू आ रही थी

सिर कटा शव मिलने से लोगों में दहशत है. स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को शव बरामद करे में काफी परेशानी हुई. शव से काफी बदबू आ रही थी. स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त किया कि शव को दो से तीन दिन पहले हत्या कर यहां गाड़ा गया है, तभी इतनी बदबू आ रही है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गयी है. बीते दिनों भी एक महिला का सिरकटी लाश नदी किनारे मिली थी. जिसका अब तक पता नहीं चला. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को एक युवक का सिरकटी शव मिलने दहशत में है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version