नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ हैं और पुलिस हमेशा की तरह वारदात के बाद जांच होने की बात कह अपना दायित्व पूरा कर ले रही है. बेलगाम हो चुके अपराधियों पर लगाम लगाने का प्रयास होता कहीं दिख नहीं रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2023 1:57 PM
feature

नालंदा. बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ हैं और पुलिस हमेशा की तरह वारदात के बाद जांच होने की बात कह अपना दायित्व पूरा कर ले रही है. बेलगाम हो चुके अपराधियों पर लगाम लगाने का प्रयास होता कहीं दिख नहीं रहा है. यही कारण है कि एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. नये पुलिय मुखिया आने के बाद भी कभी बैंक लूट तो कभी हत्या, अपहरण, रेप की घटनाएं सामने आ रही है. आये दिन कहीं न कहीं से वारदातों की सूचना आ जाती है, लेकिन उसपर अनुसंधान या अपराधियों की गिरफ्तारी न के बराबर हो रही है. ताजा मामला नालंदा का है. यहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है.

गोली मार कर हत्या

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नालंदा के दीपनगर थाना इलाके में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया. लोगों ने आगजनी कर इस घटना को विरोध जताया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. लोगों ने इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों के हंगामे के बाद यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

युवक की गोली मारकर हुई हत्या और हत्या के विरोध में हुए सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों समझा-बूझाकर शांत कराया. पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version