मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राउंड में लगे डिजनीलैंड मेला देखने गये एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2023 2:29 PM
an image

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राउंड में लगे डिजनीलैंड मेला देखने गये एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है. मृत किशोर की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के थरगटवा गांव के रहने वाले गजेंद्र सहनी के 17 वर्षीय पुत्र ओम जी के रूप में हुई है. जो नगर थाना क्षेत्र के बेलवनवा मुहल्ले में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था.

दोस्तों के साथ मेला गया था किशोर

ओम जी के मित्र अजीत ने बताया कि बीती रात लगभग साढ़े दस बजे चार दोस्त डिज्नीलैंड मेला देखने गये थे. झूला-झूल कर हम चारों निकल रहे थे, उसी दौरान मेले में चूड़ी बाजार के पास चार-पांच की संख्या में युवक घूम रहे थे. वो खुद में बात कर रहे थे कि आज किसी को नहीं मारे हैं. इसी बात पर विक्रम ने टोक दिया कि ऐसा क्यों बोल रहे हो. जिस वजह से उन युवकों ने मिल कर हम लोगों पर हमला कर दिया. हम लोग भागने लगे, लेकिन ओम पीछे छूट गया. वहां मौजूद लड़कों ने ओम को चाकू मारा और फरार हो गये. जिस कारण ओम की मौत हो गई.

घर का इकलौता चिराग था ओम

ओम जी के परिजनों को जब घर के इकलौते चिराग की चाकू से गोदकर हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिली तो चीख-पुकार मच गई. सभी रोते बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने शव का रात्रि में ही पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. नगर थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा और दो युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया हैं. परिजन के तरफ से अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version