छपरा: शराब के नशें में धुत्त होकर युवक ने कि पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश, गिरफ्तार
छपरा: जिले में एक युवक नशें में धुत्त होकर अपनी गाड़ी से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की. एएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि घटना के बाद खैरा थाना सहित आस-पास के थानों में सुचना देकर मार्ग पर नाकेबंदी कर करवाई गई. जिसके बाद उस युवक को हिरासत में लिया गया.
By Prashant Tiwari | June 14, 2025 9:20 PM
छपरा, चंद्रशेखर सिंह: खैरा थाना क्षेत्र के समीप नशें में धुत्त होकर एक युवक अपने वाहन से पुलिसकर्मियों को कुचलने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को छपरा खैरा मुख्य मार्ग पर टाटा सफारी में सवार एक युवक अनियंत्रित रूप से वाहन चला रहा था.
पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश
मुख्य सडक पर युवक द्वारा एक बाइक सवार को टक्कर मारने का प्रयास किया गया. जिसे देखकर सड़क पर गश्ती कर रहे पुलिस दल द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास किया गया. जिस पर वाहन चालक ने पुलिसकर्मियों को कुचलने के इरादे से वाहन उनके ऊपर चढ़ाकर भागने लगा.
जिसके बाद खैरा थाना सहित आस-पास के थानों में सुचना देकर मार्ग पर नाकेबंदी कर करवाई गई. जिसके बाद उस युवक को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए युवक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के ओली गांव निवासी शिव बच्चन राय का पुत्र प्रमोद कुमार राय बताया जाता है.. जांच के क्रम में युवक को शराब के नशें में पाया गया. गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है.