Home Badi Khabar रामनवमी पर उत्पात मामले में तीन युवक गिरफ्तार, औरंगाबाद व मुजफ्फरपुर में हुई कार्रवाई

रामनवमी पर उत्पात मामले में तीन युवक गिरफ्तार, औरंगाबाद व मुजफ्फरपुर में हुई कार्रवाई

0
रामनवमी पर उत्पात मामले में तीन युवक गिरफ्तार, औरंगाबाद व मुजफ्फरपुर में हुई कार्रवाई

पटना. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने राम नवमी के दिन हुए उत्पात पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. बिहार के कई जिलों में राम नवमी के दिन सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गयी. खासकर मुजफ्फरपुर, सीवान और औरंगाबाद में तनाव की स्थिति रही. पुलिस की सक्रियता और समाज के लोगों की सूझबूझ से हालात नहीं बिगड़े. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शेष आरोपितों की पहचान की जा रही है. उनकी भी गिरफ्तारी जल्द ही होगी.

आरोपितों की खोज जारी

जानकारी के अनुसार औरंगाबाद में दो समूहों के बीच झड़प में पांच लोग घायल हो गये. नबीनगर थाना क्षेत्र के सांचार बाजार दुर्गा चौकपर पांच मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी. औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए अपराधियों का पता लगा रही है.

तीन युवक गिरफ्तार 

वहीं, मुजफ्फरपुर में पारू थाने के एक गांव में धार्मिक स्थल पर झंडा लगा तनाव उत्पन्न करने की कोशिश की गयी. हालांकि आपसी सूजबूझ से मामले को शांत कर दिया गया. थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि वीडियो में दिखने वालों की पहचान की जा रही है. एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कथैया थाने के एक गांव में भी ऐसा ही प्रयास किया गया लेकिन सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने धार्मिकस्थल से झंडा उतरवाकर जब्त किया.

लोगों की सूझबूझ के कारण गांव का माहौल शांत

एसएसपी जयकांत ने कहा कि कुछ शरारती तत्व समाज को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन लोगों की सूझबूझ के कारण गांव का माहौल शांत है. एसएसपी ने लोगों से कहा कि समाज को कमजोर करने व सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों की पहचान करें. पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. एसएसपी ने कहा कि इस घटना में शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है. इसके बाद कार्रवाई होगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version