Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 17 पर है 49 लाख रुपये का इनाम

Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार (18 अप्रैल) को 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. समर्पण करने वाले 33 नक्सलियों में से 17 नक्सलियों पर 49 लाख रुपए का इनाम था. कुछ ऐसे भी नक्सलियों ने सरेंडर किया है जिनपर दो लाख रुपये का इनाम प्रशासन ने रखा था.

By Pritish Sahay | April 18, 2025 10:50 PM

Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक नक्सली दंपति समेत 33 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 17 नक्सलियों पर कुल 49 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को नौ महिलाओं समेत 22 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जबकि बाद में दो महिलाओं समेत 11 अन्य नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

आत्म समर्पण करने वालो में मुचाकी जोगा भी शामिल

पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में आठ-आठ लाख रुपए के इनामी नक्सली मुचाकी जोगा और उसकी पत्नी मुचाकी जोगी भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि मुचाकी जोगा नक्सलियों की पीएलजीए कंपनी नंबर एक में डिप्टी कमांडर है और उनकी पत्नी जोगी सदस्य है. इसके अलावा आत्मसमर्पण करने वाले 33 नक्सलियों में पांच-पांच लाख रुपए के इनामी भी शामिल हैं.

पांच-पांच लाख रुपये के इनामी नक्सलियों का भी सरेंडर

33 नक्सलियों में कई ऐसे नक्सली भी शामिल है जिस पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है. इनमें किकिड़ देवे, और मनोज उर्फ दूधी बुधरा शामिल हैं. इसके अलावा दो-दो लाख रुपए के इनामी माड़वी भीमा, माड़वी सोमड़ी, संगीता, माड़वी कोसी, वंजाम सन्नी, माड़वी मंगली, ताती बंडी, माड़वी लक्ष्मण, दूधी दुला, कलमू हिड़मा और रव्वा बीड़े शामिल हैं. वहीं नक्सली पुनेम जोगा और नुप्पो पोज्जे पर 50-50 हजार रुपए का इनाम था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने कहा कि 22 नक्सली माड़ डिवीजन और नुआपाड़ा डिवीजन में सक्रिय थे. वहीं 11 नक्सली फुल बगड़ी पुलिस थाना के अंतर्गत पंचायत बडेसट्टी में सक्रिय थे.

राज्य सरकार की योजना से प्रभावित हैं नक्सली

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने नक्सलियों के समर्पण पर कहा है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा के अवगुणों और स्थानीय लोगों पर अत्याचारों से निराश होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है. इसके अलावा वे राज्य सरकार की नियद नेल्लनार योजना से भी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि बड़ेसट्टी में सक्रिय 11 नक्सली सदस्यों की पहचान की गई और शुक्रवार को उनके आत्मसमर्पण के साथ ही यह पंचायत माओवाद मुक्त हो गई है.

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने 22 नक्सलियों की गिरफ्तारी और 33 नक्सलियों के सरेंडर पर कहा है “बीजापुर में 22 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. सुकमा में 33 नक्सलियों ने पुनर्वास किया है.नारायणपुर में एक बड़ा डंप भी मिला है, जिसमें लाखों रुपए और 11 लैपटॉप बरामद हुए हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Chhatisgarh

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version