छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, एके-47 रायफल समेत कई हथियार बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
Chhattisgarh Naxals Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को मार गिराया. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए है. सुरक्षाबलों ने उनके शव भी बरामद कर लिए है. नक्सलियों के पास से एके 47 राइफल, एसएलआर समेत कई और घातक हथियार मिले हैं.
By Pritish Sahay | October 4, 2024 9:54 PM
Chhattisgarh Naxals Encounter: छत्तीसगढ़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शुक्रवार को 30 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस को नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद हुए है. मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे इलाके में अन्य नक्सलियों की तलाश कर रही है. नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पुलिस को यह कामयाबी मिली है.
Chhattisgarh: 30 naxals killed so far in the encounter with Police in Maad area on Narayanpur-Dantewada border. A huge amount of automatic weapons recovered. Search operation is underway. Further details awaited. pic.twitter.com/3tweIUd6YX
पुलिस को मिली थी नक्सलियों की सूचना बता दें, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा में स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षाबल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद नक्सलवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, एके-47 रायफल समेत कई हथियार बरामद, देखें वीडियो
सात नक्सली ढेर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को ढेर कर दिया. सुरक्षाबलों ने उनके शव भी बरामद कर लिए है. उसके पास से एके 47 रायफल, एसएलआर समेत कई और घातक हथियार बरामद किये हैं. वहीं मुठभेड़ में किसी भी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने बस्तर क्षेत्र के सुकमा में मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के अस्थायी शिविर को ध्वस्त कर दिया था. भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान भी बरामद हुआ था. भाषा इनपुट के साथ