Chhattisgarh Accident : चुनाव ड्यूटी पर जा रहे, बीएसएफ जवानों की बस पेड़ से टकराई, 17 घायल
Chhattisgarh Accident : सीमा सुरक्षा बल के 17 जवान एक दुर्घटना में घायल हो गए हैं. ये सभी जवान चुनाव ड्यूटी पर तैनात हैं.
By Agency | May 3, 2024 4:49 PM
Chhattisgarh Accident : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के जवानों की बस शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में 17 जवान घायल हो गये. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह 11 बजे जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र के चहला गांव के पास की है. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के 32 जवान बस में सवार होकर मतदान केंद्रों का मुआयना करने के लिए रवाना हुए थे.
17 जवान घायल
अधिकारियों ने बताया कि जब वे धरमजयगढ़ के सुदूर पहाड़ी इलाके में स्थित छूही पहाड़ के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे तभी चहला गांव के करीब बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में 17 जवान घायल हो गये, जिनमें से 13 जवानों का उपचार धरमजयगढ़ के अस्पताल में किया जा रहा है और जिन चार जवानों को ज्यादा चोटें आई हैं उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी कार्तिकेया गोयल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
बस दुर्घटना की खबर सुबह 11 बजे की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार बस में 32 जवान सवार थे जो मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने गए थे. जब बीएसएफ के जवान धरमजयगढ़ के सुदूर इलाके का जायजा लेकर लौट रहे थे तो अचानक चहला गांव के करीब अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई, जिसकी वजह से बस पर सवार 32 में से 17 जवान घायल हो गए. हालांकि इनमें से सिर्फ चार को ही ज्यादा चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए रायगढ़ अस्पताल भेजा गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं.