Chhattisgarh: मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, गरियाबंद में हथियारों का जखीरा बरामद
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया. हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया.
By ArbindKumar Mishra | January 22, 2025 11:14 PM
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पिछले दो दिन से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया. बुधवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो अन्य नक्सलियों का शव बरामद किया. जवानों ने घटनास्थल से एके 47, एसएलआर, इंसास और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए गए.
एक करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर
छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र में केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के संयुक्त अभियान में एक करोड़ रुपये के इनामी सीपीआई (माओवादी) नेता समेत चौदह नक्सली मारे गए.
#WATCH | Chhattisgarh: 16 naxals killed in an encounter with Chhattisgarh police in Gariaband, on January 21. AK 47, SLR, INSAS and other automatic weapons were recovered from the site.
उड़ीसा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के कुल्हाड़ीघाट आरक्षित वन में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर 19 जनवरी की रात को यह अभियान शुरू किया गया था. इस मुठभेड़ के साथ ही इस वर्ष छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 42 नक्सली मारे जा चुके हैं.