Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सोमवार को पिकअप के घाटी में गिरने से 18 महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई. जबकि हदसे में 3 अन्य घायल हो गए. कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया, कवर्धा इलाके के पास एक पिकअप वाहन पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई. तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया वाहन में कुल 36 लोग सवार थे. हादसे के वक्त 12 लोगों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.
छत्तीसगढ़ के सीएम ने मुआवजे की घोषणा की
कवर्धा हादसे पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साई ने कहा, आज एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 19 लोगों की जान चली गई. यह दुखद घटना है. छत्तीसगढ़ सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छत्तीसगढ़ हादसे पर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छत्तीसगढ़ हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट डाला. उन्होंने लिखा, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है. मैं इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
President Droupadi Murmu tweets, "The news of the death of many people in a road accident in Kabirdham district of Chhattisgarh is extremely sad. I express my deepest condolences to the families who lost their loved ones in this accident and pray for the speedy recovery of those… https://t.co/AK72LiSqJ7 pic.twitter.com/MJChxe0qTn
— ANI (@ANI) May 20, 2024
पीएम मोदी ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. पीएम मोदी ने आगे अपने एक्स पोस्ट में लिखा, सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Prime Minister Narendra Modi tweets, "The road accident in Kawardha, Chhattisgarh is extremely painful. My condolences to those who have lost their loved ones in this accident. Along with this, I wish for the speedy recovery of all the injured. Under the supervision of the state… https://t.co/AK72LiSqJ7 pic.twitter.com/C4sj4Ua3S5
— ANI (@ANI) May 20, 2024
#UPDATE | Chhattisgarh | 18 people have died & four are injured after a pick-up vehicle overturned near the Kawardha area: Abhishek Pallav, Kawardha SP.
— ANI (@ANI) May 20, 2024
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई ने हादसे पर जताया शोक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई ने हादसे पर शोक जताते हुए एक्स पर पोस्ट डाला. उन्होंने लिखा, कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है. घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 20, 2024
घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति…
हादसे की जांच की जाएगी, रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई: उपमुख्यमंत्री अरुण साव
कवर्धा हादसे पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने हादसे को बताया दुखद. कहा, जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिजन के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साई राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. जांच के बाद दुर्घटना का कारण पता चलेगा. प्रशासन फिलहाल लोगों को राहत पहुंचाने के लिए काम कर रहा है. जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हादसे पर जताया दुख
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटने से लोगों की मौत की खबर बेहद दर्दनाक है. मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ है, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने में जुटा है.
Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma says, "The news of the death of 15 people due to the overturning of a pick-up vehicle full of workers in Kawardha is extremely painful. My condolences are with all the families who have lost their loved ones in this accident. Along with this,… https://t.co/F2Flvs6Qui pic.twitter.com/WH8FD9kEwL
— ANI (@ANI) May 20, 2024
तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे ग्रामीण
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहपानी गांव के करीब हुआ. उन्होंने बताया कि कुई गांव के रहने वाले ग्रामीण तेंदूपत्ता एकत्र करने गए थे तथा जब वे एक पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तभी बाहपानी गांव के करीब वाहन एक खाई में गिर गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
शनिवार को भी सड़क हादसे में गई थी तीन लोगों की जान
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात लैलुंगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्राहन गांव के पास हुई थी.
Kailash Gufa : कैलाश मानसरोवर नहीं जा पाएं तो इस सावन जाएं कैलाश गुफा, पहाड़ से गिरता है पानी
Viral Video : अजगर को रस्सी से बांधा और दौड़ा दी बाइक, वीडियो देखकर आएगा गुस्सा
नेशनल हाईवे के किनारे जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक, अधिसूचना जारी
Chhattisgarh News: महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि, बोले- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कानून करेगा निष्पक्ष कार्रवाई