Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में खदान धंसी, दो मजदूरों की मौत, दो अन्य की तलाश जारी

Chhattisgarh: एनएमडीसी के स्क्रीनिंग प्लांट-तीन विस्तार परियोजना के एक हिस्से में 14 श्रमिक एक ‘रिटेनिंग’ दीवार के निर्माण कार्य में लगे हुए थे, इसी दौरान एक बड़े चट्टान का हिस्सा ढह गया और चार मजदूर उसके नीचे दब गए.

By Agency | February 28, 2024 10:06 AM
an image

Chhattisgarh के दंतेवाड़ा से दुखद खबर मिल रही है. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के लौह अयस्क खदान क्षेत्र में खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि हादस में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

‘रिटेनिंग’ दीवार के निर्माण के दौरान हुआ हादसा

अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य श्रमिकों के मलबे में फंसे होने की सूचना है. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि आज दोपहर किरंदुल थाना क्षेत्र में एनएमडीसी के स्क्रीनिंग प्लांट-तीन विस्तार परियोजना के एक हिस्से में 14 श्रमिक एक ‘रिटेनिंग’ दीवार के निर्माण कार्य में लगे हुए थे, इसी दौरान एक बड़े चट्टान का हिस्सा ढह गया और चार मजदूर उसके नीचे दब गए.

राहत और बचाव कार्य जारी

राय ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल को रवाना किया गया तथा बचाव कार्य शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि अब तक दो श्रमिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. उनके मुताबिक घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Chhatisgarh

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version