Chhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया गया है.

By Aditya kumar | April 1, 2024 10:51 AM
an image

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जी हां, खबर यह है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जानकारी सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने दी. साथ ही उन्होंने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है, साथ ही हथियार भी कब्जे में ले लिया गया है. किरण चव्हाण ने यह भी बताया कि तलाश अभियान जारी है.

डीआरजी और कोबरा- सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक किरण जी चव्हाण ने बताया कि जिले के किस्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (कोबरा- सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई) के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था.

जंगल में थे तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू की…

उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल के जवान जंगल में थे तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी रुकने के बाद जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां से एक नक्सली का शव और एक हथियार बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के साथ, इस वर्ष अब तक सुकमा जिले सहित बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 33 नक्सली मारे गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Chhatisgarh

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version