Chhattisgarh Naxal Encounter: 26 नक्सलियों के शव समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद, सामने आया ग्राउंड जीरो का Video

Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. वहीं कांकेर-नारायणपुर क्षेत्र में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है. ग्राउंड जीरो से सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों के शव और कई सामग्री जब्त किया है. एक वीडियो भी सामने आया है.

By Pritish Sahay | March 21, 2025 1:30 AM
an image

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कुल 30 नक्सली मारे गए हैं. एक जवान भी शहीद हो गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया. बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए और एक जवान भी शहीद हो गया. जबकि कांकेर जिले में चार अन्य नक्सली मारे गए.

सामने आया ग्राउंड जीरो का वीडियो

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 26 नक्सलियों के शव बरामद किये हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड का एक जवान शहीद हो गया है. कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि गुरुवार सुबह कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर जंगल में एक और मुठभेड़ हुई, जब डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान पर निकला था.

नक्सलियों से मुठभेड़ पर बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया “बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान संचालित किया जा रहा था. मुठभेड़ के दौरान अब तक 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.

नक्सल मुक्त भारत अभियान की दिशा में बड़ी सफलता- अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे नक्सल मुक्त भारत अभियान की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है. अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा “मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ कड़े रुख के साथ से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त होने वाला है.” छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि क्रूर, निरंकुश नक्सलवाद का अंत उचित है. भयमुक्त होगा बस्तर 2026 तक, यह सुनिश्चित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Chhatisgarh

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version