विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को कर रहे हैं पूरा, जानें सीएम के जन्मदिन पर क्या बोले पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ के ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…जानें पीएम मोदी ने क्या लिखा एक्स पर
By Amitabh Kumar | February 21, 2024 1:59 PM
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वे 60 साल के हो गए हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वालों को साय लगातार सोशल मीडिया पर धन्यवाद दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि छत्तीसगढ़ के ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…साय छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में उत्कृष्ट कार्य में लगे हुए हैं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं. पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए सीएम साय ने रिप्लाई में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी, आपका दृढ़ संकल्प और दृढ़ता मेरे लिए छत्तीसगढ़ के लोगों की अत्यंत समर्पण के साथ सेवा करने की प्रेरणा का स्रोत है. आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद…
Prime Minister Shri Narendra Modi Ji, your determination & tenacity is the source of inspiration for me to serve people of Chhattisgarh with utmost dedication.
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के बारे में जानें खास बातें
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की बात करें तो वह छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से उनका नाता है. कुनकुरी क्षेत्र जशपुर जिले में आता है जो झारखंड से सटा हुआ इलाका है. प्रदेश में आदिवासी समुदाय की आबादी सबसे अधिक है. आपको बता दें कि अजित जोगी के बाद रमन सिंह छत्तीसगढ़ के सीएम बने थे. इसके बाद बीजेपी से सत्ता छिनने के बाद कांग्रेस ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ पद की कमान दी. इसके बाद बीजेपी ने जब विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की तो पार्टी ने विष्णुदेव साय को सीएम बनाकर सबको चौंका दिया.