Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी विस्फोट, 5 सुरक्षाकर्मी घायल
Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी विस्फोट में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. जानें पुलिस ने क्या दी जानकारी
By Amitabh Kumar | September 29, 2024 9:45 AM
Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सली हमले की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, यहा नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी में विस्फोट से रविवार को पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तारेम पुलिस थाना क्षेत्र के तहत हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल इलाके में चिन्नेगेलुर सीआरपीएफ शिविर से विस्फोटकों को हटाने के काम पर निकला था.
आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक से जुड़ा एक तार देखा. अधिकारी ने बताया कि जब वे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर है. (इनपुट पीटीआई)