Naxal Attack : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट, दो जवान शहीद
Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया जिसमें दो जवान शहीद हो गए. जानें पुलिस ने क्या बताया
By Amitabh Kumar | July 18, 2024 9:52 AM
Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इसमें एसटीएफ के दो जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इसमें एसटीएफ (Special Task Force) के दो आरक्षक-भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे शहीद हो गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई. दरभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन और मिलिट्री कंपनी नंबर दो के नक्सलियों की मौजूदगी की खबर थी. इसके बाद 16 जुलाई को इन जिलों से एसटीएफ, डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया.
टीम अभियान पूरा कर लौट रही थी
अधिकारियों के अनुसार, पूरी टीम जब अभियान पूरा कर लौट रही थी, ठीक इसी वक्त बुधवार देर रात बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इसकर चपेट में आकर एसटीएफ के दो जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य जवान घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया.
शहीद जवानों के शवों व घायल जवानों को घटनास्थल से बाहर निकाला जा चुका है. घायल जवानों का इलाज जारी है. अधिकारियों ने कहा कि इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
सारंडा के जंगलों में फिर नक्सल मुठभेड़, देखें वीडियो