प्रियंका कक्कड़ के अनुसार, दिल्ली में फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज और महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसी योजनाओं के कारण यह बचत संभव हो रही है.इसके अतिरिक्त, नई सरकार बनने के बाद महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना, छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा और मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत की छूट से दिल्लीवालों की बचत और भी बढ़ गई है. उन्होंने दावा किया कि इन योजनाओं से दिल्लीवाले हर महीने करीब 35 हजार रुपये की बचत कर रहे हैं.
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “इस पोर्टल के माध्यम से दिल्लीवाले अपनी मासिक बचत की गणना कर सकते हैं और समझ सकते हैं कि AAP सरकार की योजनाओं से उन्हें कितना फायदा हो रहा है.” इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में दिल्ली में बुनियादी ढांचे और विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिससे लोगों की ज़िंदगी आसान हुई है.
AAP सरकार में परिवार को 10 हजार रुपये और बचत होगी- प्रियंका कक्कड़
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि AAP की सरकार ने दिल्ली में 24 घंटे बिजली देने, ट्रांसफॉर्मर और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने जैसे कई अहम कदम उठाए हैं. अब, AAP सरकार की नई योजनाओं से हर परिवार को 10 हजार रुपये और बचत होगी, जिसमें महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये मिलेंगे, और छात्रों को फ्री बस यात्रा के साथ-साथ मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके अलावा, 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें.. कहीं ढह न जाए AAP का यह 5 अभेद किला! बदल रहे हैं यहां के समीकरण
यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव में वोट डालेंगे पाकिस्तानी, क्या है इसके पीछे का कारण