Home Rajya दिल्ली Burari Building Collapsed: दिल्ली के बुराड़ी में 4 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोग बचाए गए

Burari Building Collapsed: दिल्ली के बुराड़ी में 4 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोग बचाए गए

0
Burari Building Collapsed: दिल्ली के बुराड़ी में 4 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोग बचाए गए
Burari four-storey Building Collapsed

Burari Building Collapsed: दिल्ली के बुराड़ी में सोमवा को 4 मंजिला इमारत गिर गई. जिसमें अबतक 10 लोगों को बचाय जा चुका है. जबकि राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस, दमकल, डीडीएमए और एनडीआरएफ मौके पर हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को संदेह है कि मलबे के नीचे कई लोग फंसे हुए हैं. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, “घटना शाम करीब 6:56 बजे हुई, जिसके बाद आपातकालीन सेवाओं से तत्काल प्रतिक्रिया ली गई.”

राहत और बचाव कार्य जारी

राहत और बचाव कार्य में नौ दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है. पुलिस के साथ डीएफएस की टीम मिलकर मलबे में फंसे लोगों को खोजने और बचाने के लिए काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Amit Shah In Maha Kumbh 2025: ‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाएगी क्या?’ बीजेपी नेताओं के महाकुंभ स्नान पर खरगे का तंज

अरविंद केजरीवाल ने घटना को दुखद बताया

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घटना को दुखद बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह घटना बेहद दुखद है. बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया गया है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत वहां जाएं और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें. साथ ही स्थानीय लोगों की भी हरसंभव मदद करें.”

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version