बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार
इधर, दिल्ली शराब उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी की हिरासत में चल रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर सचिवालय की ओर विरोध मार्च के दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें कीं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़ा बेरिकेड
दरअसल दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी की कस्टडी में मौजूद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश बीजेपी सड़क पर जोरदार प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी आईटीओ से सचिवालय तक जाकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस बीच भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेटिंग किया था, जिसे तोड़कर बीजेपी कार्यकर्ता आगे बढ़ गये.
AAP के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा कड़ी
इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने भी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास का घेराव करने के आह्वान के बाद पुलिस ने सात, लोक कल्याण मार्ग की सुरक्षा कड़ी कर दी है. बता दें, सात लोक कल्याण मार्ग प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन से संबंधित मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. 28 मार्च तक सीएम केजरीवाल ईडी की कस्टडी में हैं. उनपर नीति बनाने के दौरान कुछ व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने संबधी कथित साजिश में सीधे शामिल होने का आरोप है.ॉ
Also Read
Supriya Shrinate: कंगना पर पोस्ट को लेकर घिरीं सुप्रिया श्रीनेत, BJP ने किया हमला, चुनाव आयोग से कार्रवाई की उठी मांग