Home Badi Khabar दिल्ली में कोरोना का येलो अलर्ट जारी, लौटा पाबंदियों का दौर, केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली में कोरोना का येलो अलर्ट जारी, लौटा पाबंदियों का दौर, केजरीवाल ने किया ऐलान

0
दिल्ली में कोरोना का येलो अलर्ट जारी, लौटा पाबंदियों का दौर, केजरीवाल ने किया ऐलान
New Delhi: A man with his child waits to give a sample for the COVID-19 test at a centre, during Unlock 4, in New Delhi, Friday, Sept 4, 2020. (PTI Photo/Kamal Kishore) (PTI04-09-2020_000130A)

Delhi News: दिल्ली में कोरोना (coronavirus) के मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं. नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केसेस भी सबसे अधिक दिल्ली में मिले हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण दर को देखते हुए दिल्ली में आज येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने इसका ऐलान कर दिया है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 0.50 फीसदी से ज्यादा रहा था. जिससे दिल्ली अब येलो अलर्ट के दायरे में आ चुकी थी. येलो अलर्ट को देखते हुए मंगलवार यानी आज राज्य के आलाधिकारियों की बैठक रखी गई थी.

बता दें कि राज्य में येलो अलर्ट जारी होने के बाद स्कूल-कॉलेज से लेकर सिनेमाघर, जिम, बैंक्वेट हॉल समेत कई दूसरी सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा. वहीं, मेट्रो और दूसरे सार्वजनिक परिवहन सेवाएं 50 फीसदी की क्षमता के साथ चलाई जाएंगी. दिन में बाजारों में दुकानें ऑड-ईवन फार्मूले के हिसाब से खुलेंगे. शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया जाएगा.

Also Read: Omicron Cases in India LIVE: देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 600 के करीब, स्वास्थ्य सचिव आज करेंगे बैठक

आपको बता दें कि सोमवार सुबह से डीडीएमए ने नाइट कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी कर दिया है. इसमें जरूरी सेवाओं को छोड़कर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली की सड़कों पर निकलने पर रोक होगी. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन भी 0.50 फीसदी से ज्यादा रहा है. जबकि इससे पहले रविवार को 0.55 फीसदी रहा था. सोमवार को संक्रमण दर 0.68 फीसदी रहा. खबरों की मानें तो सोमवार को भी वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हालात की चर्चा हुई थी. वहीं, नाइट कर्फ्यू के दौरान मरीजों और गर्भवती महिलाओं और जरूरी चीजों की सेवाएं, रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप औऱ हवाई अड्डों से आने जाने वालों को छूट दी गई है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version